
संपादक आनन्द शुक्ला।

कानपुर देहात।
कानपुर देहात महिला सशक्तीकरण की मिशाल कायम कर रही शैलेश दीक्षित जिसके मन में समाज और देश के प्रति कुछ करने का जज्वा होता है तो उनके सामने लाख अडचने भी घुटने टेक देती है उनके द्वारा किये गए कार्य की सिर्फ़ घर और समाज में प्रशंसा होती है बल्कि बडे बडे सम्मान का हकदार बन जाती है। यह बात कानपुर देहात जिले की शैलेश दीक्षित पर फिट बैठती है शैलेश दीक्षित को हर कोई जानता है सरकारी विभाग में काम मिलने के बाद आराम तलब हो जाने वाले लोगों के लिए अकबरपुर ब्लाक के तिगाई गाँव की शैलेश दीक्षित का बडा उदाहरण है विभागीय काम के अलावा वह दूसरे कामों में जूटकर समाज सेवा को सबसे बड़ा काम मानती है ।
जनपद में करीब डेढ़ हजार आँगनबाड़ी कार्यकर्तीयो के बीच शैलेश दीक्षित की पहचान विभाग कार्यों के अलावा वह समाज सेवा के कार्यों से जानी जाती है नारी सशक्तीकरण अभियान बेटी बचाव बेटी पढाओ अभियान में पूर्व में डीएम व शासन से क ई बार प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि से नवाजा जा चुका है । उनके कार्यों की जिलें में भूरि भूरि प्रंशसा की जाती है।