
संपादक आनन्द शुक्ला।

सरला द्विवेदी महाविधालय की राष्ट्रीय सेवा योजना सुभाष इकाई द्वारा गौरियापुर ग्राम सभा में आपदा प्रबंधन कार्यशाला एवं जागरूक ता अभियान का शुभारंभ अग्नि समन अधिकारी (F.S.O.) श्री कृष्ण कुमार ने मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माला पहना कर किया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों द्वारा हस्त निर्मित पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
इसके उपरांत अग्निसमन अधिकारी ने उपस्थिति जन समूह को आग के प्रकार, तथा उससे बचाव के विभिन्न उपायों की विस्तृत जानकारी दी। इस बीच स्वयं सेवकों एवं जन समूह से पश्नोत्तरि के माध्यम से संवाद किया।

इससे पूर्व स्वयं सेवकों ने गाँव में रैली निकाल कर आग से बचाव के उपायों से जन मानस को अवगत कराया।
सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री अनिल कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर डा संध्या द्विवेदी, डा विपिन राजपूत, श्री प्रवीण शुक्ला, श्री नितिन सचान, श्री राम जी, उपस्थिति रहे।स्वयं सेवकों में अंजली, रागिनी, सलोनी, रा नू, सानिया, अभिषेक, आदिल, राजकुमार, सजल न अल्पाहार् व भोजन की वयवस्था में रहे।