
संपादक आनन्द शुक्ला।

रूरा कानपुर देहात।जनपद कानपुर देहात के ब्लाक अकबरपुर के तिगाई में आँगनबाड़ी सन्चालिका शैलेश दीक्षित ने गर्भवती महिलाओ की गोदभराई की रस्म अदा कीं ।शैलेश दीक्षित ने गर्भवती महिला को लाल चुनरी ओढाकरके माला पहनाते हुए पोषण डलिया से गोदभराई की साथ ही पोषण सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया कि बेहतर पोषण ही स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओ में मृत्यु दर में कमी भी लाता है । इस अवधि में गर्भवती महिलाओं को अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है । गर्भावस्था के दौरान अपने भोजन मे अनाज ,फल, हरी पत्तेदार हरी सब्जियां , आयरन फोलिक एसिड एवं आयरन के टेबलेट सहित अन्य विटामिन युक्त सामग्री से गोदभराई की रस्म अदा कीं गयी । और फिर मिष्ठान्न का वितरण किया गया ।इस अवसर पर अन्जुम ,विमलेश ,प्रेमा , समीमा, सत्यवती ,भावना ,शीतल, टीना आदि उपस्थित रही ।