
रमन पांडेय संवाददाता रूरा
प्रशासन द्वारा भी इन डंफरो पर न हो पा रही कोई कार्यवाही, आर टी ओ विभाग की बड़ी लापरवाही आ रही सामने

रूरा कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात में इस वक्त चल रहे बिना नंबर प्लेट के डंपर लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। सड़कों पर बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे इन द फ्लोर द्वारा आए दिन सड़कों पर एक्सीडेंट होते रहते हैं परंतु डंपर में नंबर ना होने के चलते इन पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही। इन बिना नंबर प्लेट के चल रहे डंफरो द्वारा मौरम बालू के साथ-साथ मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। इन बिना नंबर प्लेट के चल रहे डंफरो पर ना तो आरटीओ ध्यान दे रहा है और ना ही प्रशासन जिसके चलते बिना किसी डर के यह डंपर सड़कों पर तेजी से दौड़ते नजर आ रहे हैं। अगर बात करें कस्बा रूरा की तो कस्बा रूरा में जब से ओवर ब्रिज का निर्माण हुआ है तब से कस्बा के बीच से होकर निकल रहे इस ओवर ब्रिज में सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन डंपरों का आना-जाना होता है जिसके चलते कस्बा में जाम की स्थिति बनी हुई है साथ ही इन पर नंबर प्लेट ना होने के चलते किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही। इन बिना नंबर प्लेट के नंबरों से यदि कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो नंबर प्लेट ना होने के चलते इन पर प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पाती ना ही लोगों द्वारा गाड़ी का पता किया जा सकता है जिससे कि डंपर चालक पर किसी भी प्रकार की कोई प्रशासनिक कार्रवाई हो सके।