
संपादक आनन्द शुक्ला।

कार्यालय में पत्रावलियों के रखरखाव, साफ- सफाई व्यवस्था रहें दुरुस्त: जिलाधिकारी
कानपुर देहात 22 फरवरी 2025
जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न कार्यालयों/पटलों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खनन विभाग, आपदा, सूचना कार्यालय, कोषागार सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर पत्रावलियों के रखरखाव, साफ सफाई व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि पत्रावलियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाए, समय-समय पर साफ-सफाई कराई जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य उपस्थित रहे।