
जिलाधिकारी के विशेष प्रयासों से पूर्ण हुई लंबित रेल सेतु परियोजना

जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व व पर्यवेक्षण से लंबित निर्माण कार्य हो रहें पूर्ण।
रूरा कानपुर देहात ।03 फरवरी 2025
किसी भी क्षेत्र के विकास में प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। जब कोई अधिकारी समर्पण, दूरदर्शिता और कुशल नेतृत्व के साथ कार्य करता है, तो असंभव से लगने वाले कार्य भी पूरे हो जाते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला, जब जिलाधिकारी के विशेष प्रयासों से विगत 5 वर्षों से लंबित रेल सेतु परियोजना का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ। रूरा रेल सेतुपरियोजना क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इसके माध्यम से यातायात की सुविधाओं में वृद्धि होने के साथ-साथ व्यापार और उद्योग को भी प्रोत्साहन मिलना था। लेकिन विभिन्न प्रशासनिक जटिलताओं, तकनीकी बाधाओं और अड़चनों के कारण यह परियोजना वर्षों तक अधूरी पड़ी रही। स्थानीय लोग लंबे समय से इसके पूर्ण होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, परंतु कोई ठोस समाधान नहीं निकल पा रहा था। जिलाधिकारी ने जब इस परियोजना की स्थिति को समझा, तो उन्होंने इसे अपनी प्राथमिकता में रखा। उन्होंने न केवल उच्च अधिकारियों से बातचीत की, बल्कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी अड़चनों को दूर करने के प्रयास किए।जिलाधिकारी ने स्वयं निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा की, जिससे गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा गया। जनभागीदारी और पारदर्शिता,स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित किया गया, जिससे परियोजना में पारदर्शिता बनी रही और लोगों का विश्वास बढ़ा,अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप, अंततः पांच वर्षों से लंबित यह महत्वपूर्ण रेल सेतु परियोजना पूर्ण हो गई। इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन से क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधाएँ प्राप्त होगी, जिससे उनकी यात्रा सुगम और सस्ती होगी। इसके अलावा, व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा,जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

रूरा कस्बा अंतर्गत बहुप्रतीक्षित उपरिगामी रेल सेतु का निर्माण कार्य 31 जनवरी 2025 को पूर्ण हुआ। रूरा कस्बे में करीब 5 वर्ष पूर्व रेल सेतु निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ था, विभिन्न कारणों से परियोजना में देरी हुई। जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जैसे ही प्रकरण संज्ञान में आया, जिलाधिकारी ने संबंधित सभी पक्षों से कार्य में हो रही देरी के कारणों व समस्याओं की जानकारी करके, विभिन्न स्तरों पर वार्ता व कार्यो में शिथिलता के दृष्टिगत पत्राचार करते हुए आने वाली समस्याओं को दूर कराया तथा कार्यदायी संस्थाओं को 31 दिसंबर 2024 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिऐ। जिलाधिकारी की सतत निगरानी व पर्यवेक्षण ने निर्माण कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाया। मौसम और कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण 31 दिसंबर 2024 तक परियोजना में कुछ निर्माण कार्य शेष रह गया, कार्यदायी संस्था द्वारा जिलाधिकारी से एक माह का अतिरिक्त समय की मांग का अनुरोध किया गया। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मौसम, तकनीकी आदि कठिनाईयों के दृष्टिगत 31 जनवरी 2025 तक कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण करने की सख्त हिदायत देते हुए अतिरिक्त समय की मांग पूर्ण की गयी।
अन्ततः कार्यदाई संस्था द्वारा 31 जनवरी 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को उपरिगामी सेतु निर्माण में बचे हुए छोटे-मोटे कार्यों व लाइटिंग लगाने के निर्देश दिए गए हैं। रेल सेतु निर्माण कार्य पूर्ण होने से जनपद वासियों ने जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया, खासकर रूरा नगर पंचायत के लोगों ने जिलाधिकारी द्वारा किए गए विशेष प्रयास की सराहना की। नगर वासियों में उपरिगामी सेतु बनने से उत्साह की लहर है, वहां के निवासियां का कहना है कि रेलसेतु निर्माण पूरा होने से न केवल जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के आवागमन में आसानी होगी, बल्कि कस्बे में होने वाले व्यापार आदि पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा व क्षेत्र के विकास में सहायक होगा।
यह सफलता दर्शाती है कि यदि कोई अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करे और जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले, तो बड़े से बड़े अवरोध भी समाप्त किए जा सकते हैं। इस परियोजना की सफलता न केवल जिलाधिकारी के नेतृत्व कौशल को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि प्रशासनिक इच्छाशक्ति और ठोस प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाए जा सकते हैं।