
संपादक आनन्द शुक्ला।

खड़ंजे में बनाई जानवरो की नादी
पीड़िता का घर अकेला होने से आए दिन गांव के दबंग लोग घर में बोल देते हैं हमला
कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील के रूरा थाना ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने की खबरें अक्सर अखबार और चैनल के माध्यम से देखने और सुनने में आती है ऐसा ही एक मामला आया है तहसील रसूलाबाद थाना रूरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव निगोहिया का है जहां की रहने वाली एक महिला रूपा देवी ने गाँव के ही दबंग लोगों पर अपने घर के बगल पड़ी गांव समाज की जमीन पर जबरन कब्जा करने तथा दरवाजा बंद करवाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना पुलिस से लेकर उच्च अधिकारियों तक प्रार्थना पत्र दिए गए पर उस महिला की शिकायत का किसी भी अधिकारी ने संज्ञान में नहीं लिया जिससे महिला न्याय की आस लिए दर दर भटक रही है पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव निगोहिया का है जहां की महिला रूपा के घर के बगल पड़ी गांव समाज की जमीन पर गांव के ही दबंग उमेंद्र पुत्र स्व० छोटे लाल, रामअवतार, ग्राम प्रधान अशोक कुमार सहित उक्त लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है महिला ने जब कब्जा खाली करने की बात की तो उक्त दबंग लोगों द्वारा गाली गलौज करते हुए महिला व उसके परिवार के साथ मारपीट की गई महिला का आरोप है कि ग्राम प्रधान की सह की वजह से उक्त दबंग लोग आए दिन उसी बात को लेकर गाली गलौज करते है और विरोध करने पर मारपीट करते है जब इस बात की शिकायत महिला द्वारा स्थानीय थाना रूरा में की गई तो पुलिस ने उल्टा महिला पर ही गलत आरोप लगा थाने में बैठा लिया गया पुलिस द्वारा इस तरह गलत आरोप लगा महिला को थाने में बैठा लेना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल पैदा कर रही है जबकि असलियत तो यह है कि जिस गांव में महिला रहती है उस गांव में महिला की समाज का सिर्फ एक घर है और दबंगों के अनेकों घर है इसी बात का फायदा दबंगों द्वारा उठाया जा रहा है कि महिला और महिला के परिवार वालों को प्रताड़ित किया जाए तो यह गांव छोड़ने पर मजबूर हो जाए अगर समय रहते स्थानीय पुलिस प्रशासन या राजस्व प्रशासन महिला की शिकायत पर जांच कर विधिक कार्यवाही नहीं करती है तो आने वाले समय में कोई न कोई अनहोनी होने से मना नहीं किया जा सकता।