
संपादक आनन्द शुक्ला
कानपुर देहात। राजपुर के लोहिया नगर में किराए के मकान में रहने वाली एक एक कलयुगी मां ने गुरुवार सुबह नवजात को जन्म दिया। इसके बाद उसे घर के पीछे पानी भरे खेत में छत से कपड़े में लपेटकर फेंक दिया। जिससे नवजात की मौत हो गई। खेत में नवजात का शव मिलने पर पुलिस ने जांच की तो मां ने जुर्म कबूल किया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है। जालौन जिले के कुटौंद थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी भूपेंद्र सिंह ट्रक चालक है। उसकी पत्नी पूनम राजपुर के लोहिया नगर में किराए पर एक वर्ष की बेटी लक्ष्मी के साथ रहती है। उसके घर के पीछे नवजात का शव मिलने पर पुलिस ने जांच की तो छत पर खून के निशान मिले। कड़ाई से पूछताछ में पूनम टूट गई और उसने जन्म के तुरंत बाद नवजात बेटे को फेंकने की बात कबूल कर ली। गुरुवार की सुबह कस्बा राजपुर के लोहिया नगर मे बने घरो के पीछे पानी से भरे खेत मे एक नवजात शिशु का शव देख पहुंचे सीओ संजय कुमार वर्मा व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम चौकी इंचार्ज सूरज पाल सिंह ने शिशु के शव को कब्जे मे लेकर मामले की जांच की तो पता चला कि मोहल्ले मे मो0 सादिक के मकान मे किराये से रहने बाली महिला का नाम उजागर हुआ,महिला पुलिस कर्मियो के साथ आरोपी महिला के घर पहुंचे सीओ और एसओ ने महिला कांस्टेबल के साथ आरोपी महिला से मामले की पूंछताछ की,पहले महिला ने इंकार कर दिया बाद मे कड़ाई से पूंछतांछ करने पर महिला ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि उसकी दूसरा विवाह तीन वर्ष पहले जनपद जालौन के हसनपुर गांव निवासी भूपेंद्र सिंह के साथ की थी,उसकी पहले से करीब एक वर्ष की पुत्री भी है।कस्बा राजपुर के लोहिया नगर मे शिक्षक मो0 सादिक के मकान मे पिछले दो माह से किराये पर रह रही है।पति ट्रक ड्राइवर है जो ट्रक लेकर बाहर गया है।बीते बुधवार की रात्रि को प्रसव पीड़ा होने पर वह घर की छत पर चली गई और अकेले ही नवजात शिशु को जन्म देकर कपड़े मे लपेटकर छत से ही घर के पीछे पानी भरे खेत मे फेंक दिया।इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच करायी गई है,महिला को हिरासत मे लेकर नवजात शिशु के शव को पोष्टमार्टम के लिए भेजा है।महिला के पति को सूचना दी गई है।मामले की छानबीन करके विधिक कार्यवाही की जायेगी।

पड़ोसियों ने छत पर टहलते समय खेत पर पड़ा देखा नवजात शिशु पुलिस को दी सूचना।
राजपुर कानपुर देहात। लोहिया नगर के मोहम्मद सादिक के मकान में दो किरदार रहते हैं। गुरुवार को पड़ोसी शिवराज सिंह की छत पर टहलते समय आलोक कुमार की निगाह पानी भरे खेत में एक नवजात शिशु पर पड़ी तो घर की महिलाओं को जानकारी दी। इसके बाद 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पानी से बाहर निकालकर साफ कपड़े में रखा।जिसको देखने के लिए महिलाओं की भीड़ लग गई। और महिलाएं तरह तरह की बातें करने लगी। जब फेंकना था तो जन्म ही क्यों दिया। सन्तान के लिए लोग मंदिर व मजारों पर जाकर संतान मांगते हैं।
पड़ोसी बोले हमको देती तो पाल लेते।
राजपुर के लोहिया नगर में घर के पीछे एक नवजात शिशु को कलयुगी मां ने कपड़े में लपेटकर फेंक दिया। अगर नहीं पालना था तो हमको दे देती तो हम पाल लेते। या बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके शादी के वर्षों बाद बच्चे नहीं हुए हैं तो उन्हें दे देती। जिससे उनको संतान मिल जाती।
पति से झगड़ा व आर्थिक तंगी के चलते नवजात को फेंका।
नवजात शिशु की मां पूनम ने बताया कि उसके पति से आए दिन लड़की झगड़ा होता था। जब पति ट्रक से घर वापस आता था तो खर्चे को लेकर लड़ाई झगड़ा होता था। घर का खर्चा व मक़ान का किराया देने के लिए पति से पहले कई बार झगड़ा हो चुका है। मकरसंक्रांति पर पति घर था एक हफ्ते पहले घर से ट्रक पर गया है।