

संपादक आनन्द शुक्ला
सिकंदरा कानपुर देहात ।सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव के श्यामगढ़ में गुरुवार की रात के अंधेरे में बीएससी छात्र की चाकू मार कर हत्या कर दी गई का रक्तरंजित शव गांव से 1 किलोमीटर दूर नहर के किनारे पड़ा मेला पड़ा मिला परिजनों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।
रेनी गांव के श्यामगढ़ निवासी रामविलास उर्फ मांगू का पुत्र विकास राजपूत उम्र 19 वर्ष जो बीएससी का छात्र था वह 5:30 घर से रसधान गांव जाने की बात कहकर निकाला था करीब 9:00 बजे रात को रोहिणी नहर के एक किलोमीटर दूर नहर के किनारे पड़ा मिला ग्रामीण की सूचना सिकंदरा का संजय कुमार पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे छात्र की चप्पल कुछ दूर पर पड़ी थी पड़ी थी इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक ने बचने की भरपूर कोशिश की थी हमलावरो ने मेहता के चेहरे पर गार्डन पर धारदार हथियार से हमला हत्या कर दी मौके पर पहुंची फॉरेन से टीम व डॉग सको उट टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए पहुंचा मौके पर पहुंचे सिकंदरा का संजय कुमार वा पुलिस अधीक्षक बीबी जी टी मूर्ति मौके पर पहुंच कर जाच पड़ताल शुरू कर दी वहीं सिकंदरा सीओ संजय कुमार ने बताया कि चाकू मार कर हत्या किए जाने की बात सामने आई है पूरे मामले की गहनता से जाट पड़ताल की जा रही है दोषी पाए जाने पर जेल भेजा जाएगा वहीं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया।