
संपादक आनन्द शुक्ला।

कानपुर देहात 26 दिसंबर 2024
जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में “जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति” की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निदान करने और नये आधार कार्ड बनाने की गति तेज करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता है ऐसे में व्यापक जनहित को देखते हुये आधार से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान आवश्यक है। बैठक में निर्देशित किया गया कि 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन किया जाये और उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि न की जाये। बैठक में बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन भी बच्चों का आधार नही बना है उनका आधार कार्ड बनवाया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आधार एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केन्द्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिये इसका अपडेटेड होना जरूरी है, अगर आधार अपडेटेड होता है तो आपको केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होती है। आधार अपडेट के लिये अपने पते एवं पहचान का वैध प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केन्द्र आये और अपना आधार अपडेट करायें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी आधार सुविधा केदो पर बोर्ड लगाया जाए जिस पर आधार से संबंधित विभिन्न जानकारियां को प्रदर्शित किया जाए।बैठक में डी०बी०टी० के माध्यम से आच्छादित विभागीय योजनाओं की अद्यतन प्रगति एवं विभागान्तर्गत संचालित अन्य योजनाओं को डी०बी०टी० से आच्छादित किये जाने के सम्बन्ध में, विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण की अद्यतन स्थिति एवं आधार सीडिंग / डी०बी०टी० से वंचित परिवारों की योजनावार अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंह जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित uidai से नामित सदस्य अहमान परवेज़ सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।