
संपादक आनन्द शुक्ला

कानपुर देहात 26 दिसंबर 2024
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा स्वामित्व योजनान्तर्गत संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम में दिनांक 27 दिसम्बर, 2024 को अपरान्ह-12.30 बजे मा० प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद मुख्यालय एवं कतिपय ग्राम पंचायतों में किये जाने के साथ ही स्वामित्व योजना के लाभ से जन सामान्य को अवगत कराया जाना तथा कार्यक्रम के दौरान स्वामित्व्व योजनान्तर्गति विकसित संपत्ति कार्ड /घरौनियों का वितरण संबंधित लाभार्थियों को किये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के क्रम में कल जनपद स्तर पर इको पार्क माती में, तहसील स्तर पर,ब्लॉक स्तर पर व ग्राम पंचायत स्तर पर संपत्ति कार्ड के वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसके लिए नोडल अधिकारी,सहायक नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। उन्होंने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि स्वामित्व योजना को पंचायती राज मंत्रालय, राज्य राजस्व विभाग, राज्य पंचायती राज विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग (एसओआई) के संयुक्त प्रयासों से लागू किया जा रहा है। कल जनपद के 331 राजस्व गांवों में स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड का वितरण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किए गए मानचित्र भू-संदर्भित मानचित्र हैं, जो ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में संपत्तियों की डिजिटल छवियों को कैप्चर करते हैं। इसके अलावा, ई-पंचायत मिशन मोड प्रोजेक्ट (एमएमपी) के तहत, पंचायती राज मंत्रालय ने एमएक्शनसॉफ्ट नामक मोबाइल आधारित समाधान लॉन्च किया है, जो आउटपुट के रूप में संपत्ति वाले कार्यों के लिए जियो-टैग (यानी जीपीएस निर्देशांक) के साथ तस्वीरें कैप्चर करने में मदद करता है। उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि परिसंपत्तियों की जियो-टैगिंग तीनों चरणों में की जाती है, जैसे कार्य शुरू होने से पहले, कार्य के दौरान और कार्य पूरा होने पर। इससे प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, जल संचयन, सूखा निवारण, स्वच्छता, कृषि, चेक डैम और सिंचाई चैनल आदि से संबंधित सभी कार्यों और परिसंपत्तियों की जानकारी का भंडार उपलब्ध होगा।