
संपादक आनन्द शुक्ला।

जौनपुर | ग्राम अनुसार पोस्ट बहरीपुर जिला जौनपुर में जन्मे क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षक बद्रीनाथ यादव का २७/११/२०२४ को प्रातः काल पांच बजे निधन हो गया, निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया, निधन की सूचना मिलते ही सिंगरामऊ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ सलामी देकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे, व क्षेत्र के कानूनगो पार्थिव शरीर को तिरंगे से लपेटकर श्रद्धांजलि अर्पित की, बी एन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एस एन यादव ने बात करते हुए बताया आदरणीय बाबू जी 1971 से 2015 पंद्रह तक शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे, 2020 से याददाश्त संबधी बीमारी से जूझते हुए बिगत 2 वर्षों से बेड पे ही थे, आदरणीय बाबू जी के छात्र संतोष यादव बाबू जी को याद करके भावुक हो गया, व उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की, उक्त( दाह संस्कार) के अवसर पर रमाशंकर यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) , दयाराम प्रजापति , एस पी सिंह, सोनू सिंह, राकेश यादव, अमर बहादुर यादव , श्याम बहादुर यादव, मोहित प्रजापति, प्रमोद यादव, राज बहादुर यादव, अंकुर यादव , पंकज यादव ( शोध छात्र कीट विज्ञान विभाग पत्थर कॉलेज कानपुर) , सुनील यादव, सूरज यादव मौजूद रहे।