
संपादक आनन्द शुक्ला।
महाकुंभ के दौरान स्टेशनों पर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से दिल्ली-हावड़ा रूट की 17 नियमित ट्रेनें निरस्त की गईं है। ये ट्रेनें 18 से 21 फरवरी के बीच निरस्त रहेंगी। कुछ आंशिक तो कुछ पूर्ण रूप से निरस्त की गई हैं। 19,20 और 21 फरवरी को निरस्त रहेंगी। इन तारीखों पर कुछ ट्रेनें बदले रूट से जाएंगी। एडवांस बुकिंग करा चुके यात्री नियमानुसार रिफंड ले सकते हैं।

निरस्त की गईं प्रमुख ट्रेनें
- पुरी एक्सप्रेस, 18 से 21 फरवरी
- बीकानेर-हावड़ा, 19 से 21 फरवरी
- कालका मेल, 18,20 व 21 फरवरी
- जम्मू तवी, 18 फरवरी
- मुरी एक्सप्रेस, 19 से 21 फरवरी
- भागलपुर एक्सप्रेस, 18 व 21 फरवरी
- मधुपुर एक्सप्रेस, 19 फरवरी
- सूरत एक्सप्रेस, 19 से 21 फरवरी
- अहमदाबाद एक्सप्रेस, 19 फरवरी
- ग्वालियर मेल, 18 फरवरी
- इंदौर एक्सप्रेस, 18 व 20 फरवरी
- बलिया स्पेशल, 19 व 21 फरवरी
- गोरखपुर मेल, 18 व 20 फरवरी
- दुर्ग एक्सप्रेस, 19 से 21 फरवरी
- एलटीटी-गोरखपुर, 19 व 21 फरवरी
- एलटीटी, 18 व 20 फरवरी
- रीवा एक्सप्रेस, 18 से 21 फरवरी
ये ट्रेनें आंशिक निरस्त
- कालिंदी एक्सप्रेस, 27 फरवरी तक कानपुर से चलेगी।
- कालिंदी एक्सप्रेस, 28 फरवरी तक कानपुर से बनकर चलेगी।
- आंबेडकरनगर-प्रयागराज एक्सप्रेस, 27 फरवरी तक खजुराहो में टर्मिनेट होगी।
- प्रयागराज-आंबेडकरनगर एक्सप्रेस, 28 फरवरी तक खजुराहो में टर्मिनेट होगी।