
संपादक आनन्द शुक्ला।
Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी फिल्म Pushpa 2 के प्रीमियर पर हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. और उनके बच्चे घायल हो गए थे. उस वक्त अल्लू अर्जुन भी वहां मौजूद थे. बाद में अल्लू अर्जुन और उनकी टीम के खिलाफ केस फाइल किया गया था. इसी के चलते उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

04 दिसंबर को ‘पुष्पा 2‘ के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ मच गई थी. जिसमें एक 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि महिला का बेटा बुरी तरह से घायल हो गया. मामला हैदराबाद के ‘संध्या थियेटर’ का था. अल्लू भी इस थिएटर में मौजूद थे. जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस के बीच हो-हल्ला कट गया था.
Allu Arjun Arrested: मिली जानकारी के मुताबिक, अल्लू अर्जुन को भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 105,118 (1) के तहत गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट निकला है. खबरें ये भी हैं कि अल्लू अर्जुन, संध्या थिएटर मैनेजमेंट और अल्लू अर्जुन की सिक्योरिटी टीम के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है.
पुलिस के अरेस्ट करने से ठीक पहले क्या हुआ?
Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन मेडिकल टेस्ट के लिए गांधी हॉस्पिटल पहुंचे हैं. उनकी गिरफ्तारी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें उनके साथ उनकी वाइफ अल्लू स्नेहा रेड्डी, भाई अल्लू शिरीष और पिता अल्लू अरविंद भी दिख रहे हैं. वीडियो में अल्लू कॉफी पी रहे हैं. पुलिस ने उन्हें अरेस्ट करने से पहले उनकी कॉफी खत्म होने का इंतज़ार किया.