
संपादक आनन्द शुक्ला।

कानपुर देहात 20 नवंबर 2024
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में दिनांक 19.11.2024 को चंबल फर्टिलाइजर की रैंक निजी क्षेत्र में लगी थी, जिसमें 220 मै0टन डी0ए0पी0 सहकारिता क्षेत्र केा प्राप्त हुयी, प्राप्त 220 मै0टन डी0ए0पी0 पी0सी0एफ0 जैतापुर, पी0सी0एफ0 गजनेर, एस0एस0एस0 बम्हरौलीधार, एस0एस0एस0 सैथा, संघ झींझक एस0एस0एस0 जताई का पुरवा, एस0एस0एस0 किसौरा, एस0एस0एस0 सरांय, एस0एस0एस0 सिकन्दरा, पीसी0एस0 मूसानगर, एस0एस0एस0 परौख को भेजा गया,प्रत्येक समिति एवम पी सी एफ को 400 बैग भेजा गया। कोरोमण्डल जो 180 मै0टन डी0ए0पी0 सहकारिता क्षेत्र में प्राप्त हुआ है, उसको कल समितियों को भेजा जायेगा। इसके अतिरिक्त एन0एफ0एल0 इफको,कृभको की रैंक दिनांक 23.11.2024 तक लगने वाली है। जिनसे डी0ए0पी0 समितियों को भेजा जायेगा। इसके साथ ही आई0पी0एल0 कम्पनी की रैंक कानपुर में लगने वाली है।जिसमे समिति के एक या दो दिन मे लगने वाली है जिसमे समितियों के लिए 212 मैं टन तथा निजी क्षेत्र में मैं टन डीएपी मिलेगी कृषक भाइयों से अनुरोध है कि उर्वरक प्राप्त करने के लिए आधार और खतौनी के साथ फसल के अनुसार उर्वरक प्राप्त करें साथ ही कृषि विभाग के कर्मचारी, सहकारिता के अधिकारी, एवं लेखपाल की उर्वरक केंद्र बार ड्यूटी लगा करके उर्वरकों का वितरण भी कराया जा रहा है
समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है किसान भाइयों को आधार एवं खतौनी के आधार पर फसल संस्तुतियों के अनुसार उर्वरक का वितरण करें तथा स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर को अध्यतन रखें किसी भी प्रकार के अनीमियाता किये जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी