
अजय गौतम।

राजपुर कानपुर देहात। सिकंदरा तहसील के अधिवक्ता भवन में प्रेस क्लब सिकंदरा की बैठक की गई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए उमाकांत शुक्ला व अब्दुल रज्जाक ने नामांकन किया। पत्रकारों ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को वोट डाले जिसमें उमाकांत शुक्ला को 14 व अब्दुल रज्जाक को 13 वोट मिले। एक वोट से उमाकांत शुक्ला प्रेस क्लब सिकंदरा अध्यक्ष विजय घोषित हुए। पत्रकारों ने फूल माला पहनाकर बधाई दी।

सिकंदरा तहसील परिसर के अधिवक्ता भवन में प्रेस क्लब सिकंदरा तहसील का चुनाव वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण मिश्रा की देखरेख में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए उमाकांत शुक्ला व अब्दुल रज्जाक के बीच वोट डाले गए जिसमें उमाकांत शुक्ला को 14 अब्दुल रज्जाक को 13 वोट मिले कड़ी टक्कर के बीच उमाकांत शुक्ला ने एक वोट से जीत दर्ज की। मौजूद पत्रकार साथियों ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री का फूल माला पहनाकर बधाई दी। सभी पदाधिकारियों ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी को बखूबी ईमानदारी से पद का निर्वाहन किया जाएगा। वहीं संदलपुर से वरिष्ठ पत्रकार पंकज शर्मा राजपुर से मोहम्मद तसलीम को उपाध्यक्ष, सिकंदरा के अब्दुल रज्जाक को कोषाध्यक्ष, संदलपुर के सागर भारती को महामंत्री मंत्री, अजय गौतम को संगठन मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं वरिष्ठता के के आधार पर नीलू तिवारी, सुभाष कटियार, शेषनारायण मिश्रा, सफात फातमी, प्रशांत कटियार को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अध्यक्ष उमाकांत शुक्ला ने कहा कि बचे हुए पदों को सभी समुदाय के पत्रकार साथियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। इस मौके पर विकास कटियार, आदित्य शुक्ला, सर्वेश कुमार, मनोज सिंह, रजा मोहम्मद, मलिक, दो दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।