Dynamic Ad Image

जिलाधिकारी ने की जिला वृक्षारोपण समिति व गंगा समिति की बैठक, दिये निर्देश

Dynamic Ad Image

संपादक आनन्द शुक्ला। (9997891761, 8009149951)

वर्षाकाल-2024 में रोपे गये पौधों की हो सुरक्षा : जिलाधिकारी

नहरों की साफ-सफाई का कार्य समयान्तर्गत किया जाये पूरा।

कानपुर देहात 24 अक्टूबर 2024

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट में आयोजित की गयी। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ए0के0 द्विवेदी के द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से समस्त विभागों के वृक्षारोपण के रख-रखाव जैसे-सुरक्षा, सिंचाई व अभिलेखीकरण पर प्रकाश डालते हुये मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार के आवाहन पर शासन के निर्देशानुसार दिनांक 03 अक्टूबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक ’’पेड़ बचाओ अभियान’’ के अन्तर्गत रोपित किये गये पौधों का अनुश्रवण के सम्बन्ध में निर्गत निर्देशों पर विस्तृत रूप से बताया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण से सम्बन्धित समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये गये वर्षाकाल-2024 में रोपे गये गये पौधों पर विशेष ध्यान देने यथा-पौधों की सुरक्षा, सिंचाई तथा नियमित रख-रखाव हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिये गये कि प्रत्येक विभाग कम से कम 10 प्रतिशत वृक्षारोपण स्थलों का उत्कृष्ठ रख-रखाव करते हुये, उससे सम्बन्धित सूचना प्रभागीय वनाधिकारी, के कार्यालय में प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। उक्त के अतिरिक्त राजस्व विभाग, ऊर्जा विभाग, बेसिक शिक्षा एवं कृषि विभाग द्वारा वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष शत्-प्रतिशत जियो टैगिंग नही की गयी है उक्त विभाग एक सप्ताह में शत्-प्रतिशत जियो टेगिंग पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये समस्त विभागों द्वारा रोपित किये गये पौधों का अन्तर्विभागीय भौतिक सत्यापन माह नवम्बर 2024 में कराया जाना है। इस हेतु समस्त विभाग वृक्षारोपण स्थलों का स्वयं अनुश्रवण कर लें, यदि कही भी पौधों मृत/सूख गये है, उनको तत्काल बदल दिया जाये तथा प्रत्येक विभाग का दायित्व है कि वृक्षारोपण की सफलता शत्-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये।
जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा में अस्पतालों में अपशिष्ट जल उपचार संयत्र लगाये जाने बॉयो मेडिकल वेस्ट को खुले में फेंकने तथा शहरी निकायों लगे कूड़ा वाहनों को ढक कर ले जाने हेतु समुचित कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये। जिसमें क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, रनियॉ कानपुर देहात द्वारा यह अपेक्षा की गयी कि सम्बन्धित विभाग की मासिक सूचना निर्धारित प्रारूप में ससमय उपलब्ध करा दी जाये, जिससे संकलित सूचना उच्च स्तर को प्रेषित की जा सके।
जिला गंगा समिति, की समीक्षा में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, उ0प्र0 द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में जिला गंगा समिति, द्वारा दिनांक 04 नवम्बर 2024 को ’’गंगा उत्सव’’ कार्यक्रम का आयोजन इस जनपद में भी किया जाना है। इसके लिये एक कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। जिसमें जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति, कानपुर देहात के तत्वाधान में स्कूली छात्र-छात्राओं, गंगा ग्राम समितियों के सदस्यगण एवं जन सामान्य के साथ गंगा स्वच्छता कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता, नृत्य और नाटक, कहानी सुनने का सत्र, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता, गंगा प्रदर्शिनी, सांस्कृतिक उत्सव, आध्यात्मिक सम्पर्क के कार्यक्रमों का आयोजन जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में कराये जायेगे।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा में मघई वेटलैण्ड को संरक्षित तथा नियमित साफ-सफाई कराने हेतु उपायुक्त मनेरगा, कानपुर देहात को निर्देश दिये गये तथा इस जनपद के सबसे बड़े वेटलैण्ड इटैली का सीमाकंन कराते हुये, इसमें पर्यटन की सम्भावनाओं के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात को स्वयं के निर्देशन में एक परियोजना बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात नहरों की साफ-सफाई के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक में एक्सियन नहर विभाग द्वारा बताया गया कि अब से तीस नम्वबर तक सभी नहरों की साफ-सफाई का कार्य कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने एक्सियन नहर विभाग को समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि सभी नहरों की टेल तक सफाई का कार्य कराया जाये, सफाई कार्य में मानक, गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने नहरों से सम्बन्धित अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उक्त समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, पीडी वीरेन्द्र सिंह, एक्सियन नहर विभाग, डीसी मनरेगा, के साथ-साथ समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Dynamic Ad Image
  • Related Posts

    बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड, निजी स्कूलों मे बिना प्रशिक्षण प्राप्त किये पड़ा रहे लड़के/लड़कियां- ठाकुर कवीन्द्र प्रताप सिंह।

    संपादक आनन्द शुक्ला। जिला अध्यक्ष डी.एल.एड. कानपुर देहात ठाकुर कवीन्द्र प्रताप ने बताया कि पूरे प्रदेश मे शिक्षा व्यवस्था को मज़ाक बनाया जा रहा है, निजी स्कूल जो कि मनमानी…

    रेणुका सचान बनीं भाजपा कानपुर देहात की जिलाध्यक्ष।

    संपादक आनन्द शुक्ला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कानपुर देहात को अपनी नई जिलाध्यक्ष मिल गई हैं। रेणुका सचान को भाजपा कानपुर देहात का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है। यह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Dynamic Ad Image
    बागपत के विपुल जैन हुए डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित।बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड, निजी स्कूलों मे बिना प्रशिक्षण प्राप्त किये पड़ा रहे लड़के/लड़कियां- ठाकुर कवीन्द्र प्रताप सिंह।नीले बैलून से बूंद बचाओ का संदेश दे तीन अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेता शान्या ने की पानी पंचायत में।रेणुका सचान बनीं भाजपा कानपुर देहात की जिलाध्यक्ष।आँगनबाड़ी केन्द्र पर गोदभराई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति दर्ज कराए जाने हेतु किया गया ऑनलाइन ऐप का शुभारंभ, अब से सचिवों की उपस्थित ऑनलाइन ही की जाएगी स्वीकारकविता जीवन के यथार्थ से परिचय कराती है : शिव मोहनविश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सिठमरा की मीना मंच के बच्चों ने की साइबर संगोष्ठीसरला द्विवेदी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना सुभाष इकाई द्वारा आपदा प्रबंधन कार्यशाला एवं जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गयासरकारी काम संग समाज सेवा शैलेश दीक्षित का मिशन।बिना नंबर प्लेट के चल रहे डंफर आये दिन सड़को पर कर रहे एक्सीडेंटजिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण, दिए निर्देशदो दिवसीय मीना मंच प्रशिक्षण का हुआ समापन ,बीईओ ने बांटे प्रमाण पत्रमहाकुंभ के दौरन भीड़ को देखकर 17 नियमित ट्रेनों को किया गया निरस्तबहुप्रतीक्षित उपरिगामी रूरा रेल सेतु निर्माण कार्य 31 जनवरी 2025 को हुआ पूर्ण।जन्म देते ही बेरहम हुई मां ने नवजात को खेत में फेंका, मौत ,पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार।बीएससी के छात्र की चाकू से हमला कर निर्मम हत्या कर शव खेतों मे फेंककर फरारबाबू सिंह कुशवाहा भाईचारा बनाओ यात्रा लेकर पहुंचे बाँदाजगह जगह हुआ स्वागत।ग्राम समाज की जमीन पर दबंग का कब्जा।सिठमरा न्याय पंचायत के सभी जूनियर विद्यालयों में बनेगा मीना मंच कार्नर - नवीन दीक्षित