
संपादक आनन्द शुक्ला। (9997891761, 8009149951)
माननीय मंत्री जी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दिव्यांग बच्चों को वितरित की होम बेस्ड लर्निंग किट
कानपुर देहात 24 अक्टूबर 2024

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 के मार्गदर्शन में दिव्यांग बच्चों के कल्याण एवं सक्षम बनाए जाने के उद्देश्य से आधार कार्ड बनाने, दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने एवं निशुल्क उपकरण वितरण हेतु एक कैंप का आयोजन विकासखंड अकबरपुर के ब्लॉक कार्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय राज्य मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित 15 बच्चे जो स्वयं चलकर विद्यालय आ पाने में असमर्थ हैं ऐसे दिव्यांग बच्चों को होम बेस्ड लर्निंग किट वितरित किया। उन्होंने कहा कि शासन की योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हर बच्चा अपने आप में विशिष्ट होता है, दिव्यांग बच्चों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ सही लाभार्थी तक पहुंचाया जाए। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को सरकारी कार्यालय की भाग दौड़ से बचाने के लिए सभी विभागों को एक साथ ब्लॉक परिसर में लाकर दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र जारी करना इस कैंप का प्रमुख उद्देश्य है, ताकि दिव्यांग बच्चे भी समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर एक बेहतर जीवन जी सके। कैम्प में बाल विकास विभाग द्वारा 6 वर्ष से कम उम्र के 41 बच्चों का पंजीकरण किया गया जिसमें से 39 का परीक्षण करते हुए 12 आधार कार्ड जारी किए गए। बेसिक शिक्षा विभाग को 6 वर्ष से ऊपर के 17 नामांकन प्राप्त हुए जिसमें चार बच्चों के मौके पर आधार बनाए गए। पंचायती राज विभाग में 139 पंजीकरण हुए। आरबीएसके टीम द्वारा 35 लोगों की शुगर जांच की गई जिसमें आठ लोग हाई शुगर के चिन्हित हुए। 30 लोगों को ओपीडी के माध्यम से निशुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई। दिव्यांग उपकरण के लिए 10 आवेदन प्राप्त हुए। दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए 79 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें खबर लिखे जाने तक 28 प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में ब्लॉक प्रमुख आशीष मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष पति जितेन्द्र सिंह गुड्डन, माननीय मंत्री के प्रतिनिधि बउवा पाण्डेय की गरिमामय उपस्थिति रही। इस दौरान खंड विकास अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एके सिंह, एसीएमओ डा एसएल वर्मा, डा राजकुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अश्वनी आनंद, एसआरजी अनन्त त्रिवेदी, अजय गुप्ता, संत कुमार दीक्षित आदि उपस्थित रहे।