
संपादक आनन्द शुक्ला।

प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर, राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने बच्चों को किया सम्बोधित
रूरा कानपुर देहात उप्र
8 मार्च का दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है ।कंप्यूटर, नेटवर्क, सॉफ़्टवेयर, और डेटा को डिजिटल हमलों से बचाने की प्रक्रिया को साइबर सुरक्षा कहते हैं. साइबर सुरक्षा में सुरक्षा उपाय, उपकरण, और सर्वोत्तम प्रथाओं का इस्तेमाल शामिल है साइबर सुरक्षा से संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखा जाता है. अवांछित नेटवर्क गतिविधि से व्यावसायिक संचालन में बाधा आने से रोका जाता है. साइबर सुरक्षा से व्यक्तिगत और संगठनात्मक जानकारी को सुरक्षित रखा जाता है. उक्त बात उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा डेरापुर के प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने अपने सम्बोधन में कहीं।
मीना मंच के मास्टर ट्रेनर नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि सुरक्षा उपकरणों, प्रौद्योगिकियों, प्रक्रियाओं, और प्रथाओं का इस्तेमाल करना।एंडपॉइंट सुरक्षा के लिए खतरे और असामान्य गतिविधि का पता लगाना. मल्टी-फ़ैक्टर प्रमाणीकरण का इस्तेमाल करना।उपयोगकर्ताओं को साइबर सुरक्षा स्वच्छता के बारे में शिक्षित करना.डेटा को एन्क्रिप्ट करना.डेटा सुरक्षा विनियमों का पालन करना।घटना प्रबंधन को मज़बूत बनाना.आपूर्ति श्रृंखला सुरक्षा को मज़बूत बनाना है।इस अवसर पर शिखा, अंशिका, शिवानी, दिव्या आदि बच्चों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।