
संपादक आनन्द शुक्ला।

जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के पास कारी, गहलों के बीच प्राथमिक विद्यालय के समीप शराब की बिक्री के रूपये जमा करने जा रहे शराब सेल्समैन के साथ दिनदहाड़े 1 लाख 41 हजार 360 रूपये की लूट हो गई है। जानकारी के मुताबिक डायल 112 को अनुज शर्मा पुत्र शिवकुमार निवासी नरसूझा ने बताया कि उसका भाई कमल शर्मा व सौरभ यादव निवासी सूतियाना मोहल्ला इटावा मंगलवार की शराब बिक्री जिसमे कारी कलवारी से 51470 गहलों बाजार ठेका से 67740 व नरसूझा ठेका से 22150 कुल 141360 रूपये लेकर रूरा पल्सर मोटर साइकिल से तीन लोग जमा करने जा रहे थे।

तभी सुबह 9.30 मिनट पर गुटैया गहलों प्राथमिक विद्यालय के पास पीछे से आई सफेद रंग की डिजायर गाड़ी ओवर टेक कर मोटर साइकिल को रोक लिया। जब मोटर साइकिल के पीछे बैठे कमल शर्मा से पैसों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे जब कमल शर्मा ने विरोध किया तो कार सवारों ने कमल शर्मा के सिर में देशी तमंचा की बट मार दी जिससे बैग लिए गंभीर रूप से घायल हो गया। और बैग छीन कर रूरा की तरफ भाग गए।

घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे उप थाना प्रभारी रूरा
लक्ष्मण सिंह आरक्षी यतेंद्र चाहर, जितेंद्र सिंह ने पीछा करना शुरू कर दिया। और लुटेरे आगे जाकर परहुल मंदिर होते हुए रसूलाबाद की ओर जा पहुंचे पुलिस ने जगह जगह नाका बंदी कर दी। और लुटेरे रसूलाबाद थाना नौहा नवगांव के जंगल में गाड़ी को खड़ी कर जंगल में भाग गए जिससे जंगल को पुलिस ने चारो तरफ घेर लिया और जंगल के पास खड़े अरहर के खेत छिपे तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर सीओ सदर प्रिया सिंह ने जांच शुरू की है। घटना स्थल पर एडिशनल एसपी राजेश कुमार पांडेय, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया।दिनदहाड़े लूट से ग्रामीण दहशत में दिनदहाड़े तमंचे के बल पर हुई सिंडिकेट शराब के ठेके के सेल्समैन से हुई एक लाख अस्सी हजार की लूट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। थाना क्षेत्र में शराब के ठेके के सेल्समैन से लगभग डेढ़ माह के अंतराल पर यह दूसरी लूट है।