
संपादक आनन्द शुक्ला।

पुखरायां कानपुर देहात।
क्षेत्रीय और ग्रामीण संस्कृति कलाकृतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला शिक्षा शिक्षण संस्थान पुखरायां में दो दिवसीय जनपद स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ हुआ ।
इस उत्सव में शिक्षकों ने कला क्राफ्ट पपेट कैनवस सहित अनेक प्रकार की मूर्तियां,शैक्षिक, सामाजिक,सांस्कृतिक तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्वनिर्मित कलाकृतियां सजाई
डेरापुर ब्लॉक के कला क्राफ्ट पपेट्री के मास्टर ट्रेनर नवीन कुमार दीक्षित ने फिंगर पपेट, धागा पपेट, पेपर पपेट, ग्लब्स पपेट, क्राफ्ट कला आदि का आकर्षक स्टाल लगाया इस अवसर पर डायट प्रवक्ता संतोष कुमार, विपिन शान्त, विनीता प्रकाश अंशु सिंह अरुण कुमार, जगदम्बा प्रसाद तिवारी, इमरान खान आदि ने शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया शिक्षकों में सपना गुप्ता,आभा अवस्थी, कंचन कामिनी, शबाना परवीन आदि अपने अपने स्टाल लगाए हुए थे।