संपादक आनन्द शुक्ला।(9997891761, 8009149951)
आवश्यकतानुसार उर्वरक की रैक जनपद को हो रही प्राप्त।
कानपुर देहात 23 अक्टूबर 2024
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि आज दिनांक 23.10.2024 को इफको, एन.पी.के 12ः32ः16 की कानपुर में रैक लगी । जिसमें जनपद को 1065 मै.टन (21300 बैग) एन पी के प्राप्त हुई. जिसे समितियों के माध्यम से कृषकों में वितरण किया जायेगा।
कानपुर रैक से एन पी के उर्वरक सीधे समितियां को भेजा जा रहा है जिसमें साधन सहकारी समिति किशोरा 440, बरौली घाट 260, डिलवल 480, लक्ष्मणपुर पिलाख 500, संदलपुर 440, भन्देमऊ 440,जल्लापुर240, पहाड़ीपुर 440,रतनपुर कस्तूरी 440, राय रामापुर 480, कैंलई 480,अरहरिया मऊ 480,बरौली घाट 500, गौरी हसनपुर 400, बनीपारा 500, सराय 260, अमरौधा 240,रसूलाबाद 400, विरिया रसूलाबाद 500, रूरा 500, ,सलेमपुर महेरा 400, जैतपुर शिवली 400, जलपुरा 240, बदौली 260, सी एम एस पुखराया 500,इफको ई बाजार शिवली 1000, आई एफ एफ डी सी शिखदेव कहिजरी 500, एवम सी एस सी विलहा को 400 बोरी भेजी जा रही है।जनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा आवश्यकतानुसार उर्वरक की रैक जनपद को प्राप्त हो हो रही है, अक्टूबर माह में जो उर्वरक का लक्ष्य आवंटित है उर्वरक जनपद में उपलब्ध हैं। समस्त कृषक बन्धुओ से अपील है कि आधार, खतौनी एवं फसल के अनुसार उर्वरक प्राप्त करें, संन्तुलित उर्वरक प्रयोग करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पी0एम0 प्रणाम योजना संचालित की जा रही है जिसमें डी0ए0पी0 के स्थान पर एन0पी0के0, नैनो डी.ए.पी एवं सिंगल सुपर फास्फेट(एस0एस0पी0) तथा तिलहनी एवं दलहनी फसलों में डी.ए.पी के स्थान पर एन.पी.के एवं सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग करें। यह तिलहनी फसलों में तेल की मात्रा एवं दलहनी फसलों में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाता है।
समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित दर पर आधार, खतौनी के अनुसार फसल संस्तुति के आधार पर उर्वरकों का वितरण किया जाए। बिना पी0ओ0एस0 मशीन के किसी भी प्रकार का कोई उर्वरक वितरण न किया जाए, साथ ही स्टाॅक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर एवं रेट व स्टाॅक बोर्ड को अद्यतन रखा जाए। सभी दिये गए निर्देशों का उर्वरक वितरण में कड़ाई से पालन किया जाए।
उपरोक्त निर्देशों की अवहेलना की स्थिति में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी।