

बच्चों से समाज को मिल रहा आपदा प्रबंधन की जीवन रक्षक जानकारी – नवीन कुमार दीक्षित मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबंधन
रूरा कानपुर देहात।उत्तर प्रदेश सरकार और यूनिसेफ की बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता संवर्धन के लिए मीना मंच बालिकाओं में व्यक्तित्व विकास की क्षमता का संवर्धन कर रहा है ऐसा ही एक नजारा उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा में देखने को मिला जहां विद्यालय अवकाश के बाद उक्त विद्यालय की बालिकाओं ने घर जाते समय स्वनिर्मित पोस्टर से आगामी दीपावली पर समाज को आग से बचाव का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
इस अवसर पर उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शनेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि पटाखे हाथ में लेकर ईंधन वाली जगह पर ना छुड़ाएं, शरारती तत्वों नजर रखें, पेट्रोलियम पदार्थों या प्लास्टिक जैसे कपड़े पहन कर आग के स्थान पर ना जाएं। फायर ब्रिगेड आने के लिए रास्ता साफ रखें। गैस सिलेंडर चैन से बंधी पहिए वाली ट्राली पर रखें आग लगने पर बाहर खींच कर फेंक दें उस पर ज्वलनशील पदार्थ बोरा डलिया आदि न रखें।
मीनामंच एवं आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि प्रशिक्षित व्यक्ति धुआं भरे मकान में फंसे व्यक्ति को बचाने के लिए रस्सी का एक किनारा किसी प्रशिक्षित व्यक्ति के हाथ में देकर दूसरा सिरा अपनी कमर में बांधकर धीरे-धीरे बैठे बैठे जाकर उसे बाहर लाते हैं रस्सी रास्ता नहीं भटकने देती तथा अगर बहुत मंजिला मकान में आग लगी है तो हमेशा नीचे की और भागे क्योंकि लपट ऊपर की ओर उठती हैं ।सहायक अध्यापक गुंजन पांडेय प्रियंका यादव आदि की रही उपस्थिति रही।