
संपादक आनन्द शुक्ला।(9997891761, 8009149951)

रूरा कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना प्रभारी जे पी शर्मा ने एक बार फिर अपने व्यवहार से क्षेत्र वासियों का दिल जीता। बता दे रूरा थाना प्रभारी जे पी शर्मा निरीक्षक पवन कुमार ने सिठमरा चौकी पहुंचकर बिना पिता के जरूरतमंद बच्चों को सिठमरा चौकी बुलाकर उन्हें मिठाई उपहार व पटाके दिए। इसी बीच रूरा थाना प्रभारी जे पी शर्मा ने नन्हे मुन्ने छोटे बच्चों को पटाखे को सावधानी से चलने के निर्देश दिए साथ ही उनके अभिभावकों से किसी भी प्रकार की जरूरत होने पर जानकारी देने की बात कही जिससे वह जितनी हो सके उनकी जरूरत को पूरा कर सकें।

उन्होंने कहा कि वह हमेशा गरीब असहाय व जरूरतमंदों के लिए काम करते आए हैं और आगे भी काम करते रहेंगे। उन्होंने सिठमरा चौकी आए नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ दीपावली भी मनाए तथा उनके साथ पटाखे भी जलाएं। इस अवसर पर उनके साथ सिधवान चौकी का समस्त स्टाफ हुआ पर्यावरण संरक्षक नवीन दीक्षित भी मौजूद रहे। चलते-चलते रूरा थाना प्रभारी ने वहां उपस्थित सभी लोगों से निवेदन किया कि वो सभी दीपावली पर्व को शांति व सौंदर्य से मनाये।उन्होंने कहा कि यह दीप का महापर्व है सभी लोग अपने घरों में मिट्टी के दीपक जलाएं।