
संपादक आनन्द शुक्ला।(9997891761, 8009149951)
जागरूकता रैली में मानवो के अधिकार के बारे में लोंगो को जागरूक किया गया l

रूरा कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के ग्राम तिगाई में महिलाओं को महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शैलेश दीक्षित ने खुद के अधिकारों के बारे में जागरूक किया।मानवाधिकार सहायता संघ से कानपुर मंडल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शैलेश दीक्षित तिगाई ने महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में महिलाओं को बताया कि मनुष्य के जीवन में संगठन का बडा महत्व होता है ।अकेला व्यक्ति शक्ति हीन है जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है संगठन की शक्ति से मनुष्य बडे बडे कार्य भी आसानी से कर सकता है जो परिवार और समाज संगठित होता है वहाँ हमेशा खुशियाँ और शक्ति बनी रहती है । इसी अवसर पर उपस्थित समाज सेविका शिखा नें बताया कि संगठन का प्रत्येक व्यक्ति में विशेष महत्व होता है संगठन का मार्ग ही विजय का मार्ग है मनुष्य जब एक मत होकर कार्य करता है तो सम्पन्नता और प्रगति को प्राप्त करता है संगठन में प्रत्येक व्यक्ति का विशेष महत्व होता है महिलाओं में सोच डालने की जरूरत है ताकि वो अपनी राह खुद बना सके इस अवसर पर उपस्थित विमलेश , सुनीता माधुरी मंजू आदि उपस्थित रही ।