
संपादक आनन्द शुक्ला।

शोभा बढ़ाने के लिए रख दिया जनरेटर नही मिल रहा ग्रामीणों को पानी
जनपद कानपुर देहात ।कानपुर देहात विकास खंड झीझक के ग्राम पंचायत बचीत पुरवा मझपटिया, दलागांव, कस्तूरीपुरवा, नारायनपुरवा, कछियन पुरवा, मोहा, सहित 17 दिनों नही पहुंचा पानी। सर्दी मौसम की वजह से सूर्य न निकलने से 17 दिनों से नही मिल रहा ग्रामीणों को पानी जबकि पानी टंकी के ग्राउंड के अंदर जनरेटर रख दिया गया है और आज तक उपयोग नहीं किया गया, ग्रामीणों का आरोप है कि जनरेटर से पानी चालू करने के लिए डीजल दिया जाता है। लेकिन इंजिनियर, टंकी संचालक डीजल चोरी कर बेच रहे हैं। ग्रामीणों को पानी का मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

524.51 लाख की लागत से ग्रामसभा बचीत पुरवा में बनी पानी की टंकी शोपीस बनकर रह गई है। सरकार के पेयजल दावों को यह मुंह चिढ़ा रहा है। पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है ग्राम प्रधान ने बताया की जलनिगम के अधिकारियों को पत्रक भी दिया, लेकिन इसे अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई।

इसका सही रखरखाव न होने व कार्यों में अनियमितता के चलते यह बंद पड़ी है। इन सभी टंकी के बनाने के बाद इसमें हुई अनियमितता के कारण करोड़ों का दुरुपयोग हुआ है। गांवों में बिछाई गई पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
इससे सर्किल में आपूर्ति शुरू से ही बाधित है। ग्रामीणों ने बताया कि इसे सुचारू रुप से चलाने के कई बार आला अधिकारियों से शिकायत भी किया गया, लेकिन इसकी सुधि नहीं ली गयी।