Dynamic Ad Image

संपादक आनन्द शुक्ला।

अखिल भारतीय गौ रक्षामहासंघ के राष्ट्रीय कार्यालय लखनऊ में नए मिशन हर भारतीय का एक ही सपना – गौ हत्या मुक्त भारत हो अपना भारत के सभी धर्म के धर्म गुरुओं से हमारा अपील गौ माता और नंदी का सम्मान करो दिल से – गौ माता का सम्मान करो के तहत संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आवश्यक बैठक हुई इस बैठक में प्रयागराज अर्ध कुंभ मेला में अखिल भारतीय को रक्षा महासंघ का शिविर भी लगाया जा रहा है जिससे महाकुंभ मेला में संगठन का प्रचार प्रसार गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए एक पंपलेट भी बांटा जाएगा मेला क्षेत्र में जिससे लोगों के अंदर जागरूकता पैदा हो गौ माता को सम्मान कर सके इस बैठक में रजनीश कपूर कोषाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय महामंत्री अनूप कुमार तिवारी अमरिंदर शर्मा सरदार कमलजीत सिंह राहुल पांडे दिलीप गुप्ता पवन गोयल आदि लोग उपस्थित होकर संगठन को नई दिशा प्रदान करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

जो निम्नवत है जो प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष अपने प्रदेश में कार्य कर रहे हैं जैसे की दक्षिण भारत के प्रभारी प्रभारी डॉ शिवा गणेशन नॉर्थ ईस्ट प्रभारी उपेंद्र महापात्र राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह पंवार छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी गणेश सिंह परिहार उड़ीसा प्रदेश महाराष्ट्र तेलगाना जम्मू कश्मीर हरियाणा अध्यक्ष अपने पदीय दायित्व का निर्वहन करते हुए आगे संगठन का विस्तार करेंगे, जो प्रदेश प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष अपने प्रदेशों में कार्य नहीं कर रहे हैं उन्हें हटा करके नई कार्यकारिणी का गठन होगा उन्हें 31 दिसंबर 2024 से पदमुक्त समझा जाएगा 15 जनवरी 2025 से नई के कार्य कराणीय की लिस्ट जारी की जाएगी संगठन में उन्हीं लोगों को रखा जाएगा जो अपने प्रदेशों में गौ माता के प्रति निष्ठामन होकर निस्वार्थ कार्य करेंगे तथा संगठन के मिशन को आगे बढ़ाएंगे 15 जनवरी 2025 के उपरांत संगठन का समस्त कार्य ऑनलाइन के माध्यम से होगा एवं सभी पदाधिकारी स्वयं का मनोरंजन पत्र परिचय पत्र एवं सदस्यता पत्र खुद महासंघ की वेबसाइट पर लोगों होकर खुद देख सकेंगे एवं से ही आवेदन कर सकेंगे अन्य संगठन के सकरी गौ रक्षक गौ सेवक जो गौ माता की सेवा कार्य करते हैं उने निस्वार्थ सेवा करने हेतु महासंघ से जोड़ा जायेगा उन्हें संगठन में सा सम्मान के साथ पद दिया जाएगा 13 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रयागराज अर्ध कुंभ मेला में एक आवाज गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने मैं अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ का समर्थन करें सभी भारतीयों का हृदय से स्वागत करूंगा।

Dynamic Ad Image