
संपादक आनन्द शुक्ला।

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
कानपुर देहात दिनांक 24 दिसम्बर 2024
आज जिलाधिकारी आलोक सिंह ने लोक निर्माण विभाग द्वारा 05 करोड़ से ऊपर की परियोजनाओं में से 02 बड़ी परियोजनाओं बढ़ौली मुंगीसपुर मार्ग व चाँदपुर मलासा मार्ग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सड़क मार्ग की मोटाई, चौड़ाई ,गुणवत्ता आदि का जायजा लिया गया।जिसमें उन्होंने मौके पर गढ्ढा खुदवा कर गुणवत्ता को भी जांचा, गुणवत्ता सही पाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कों में मानक,गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाए, जिससे आमजन को बेहतर आधारभूत संरचना का लाभ मिल सके।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग व जांच टीम उपस्थित थी।