
संपादक आनन्द शुक्ला

महिला सशक्तीकरण का प्रत्यक्ष उदाहरण महिलाओं एवं बच्चों को सक्षम बनाना है:-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात 21 दिसम्बर 2024
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० की उपस्थित में ब्लॉक राजपुर के ग्राम खोजाफूल में मिशन शक्ति सुगमकर्ता समागम का भव्य आयोजन किया गया । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ दीप जला कर किया गया।
इस कार्यक्रम में ब्लॉक की सभी सुगमकर्ता के अलावा ब्लॉक की शिक्षिकाएं उपस्थित रही वहीँ सांस्कृतिक कार्यक्रमो को PM श्री संविलयन विद्यालय खोजाफूल की बालिकाओं ने स्वागत गीत के साथ किया। मुख्य विकास अधिकारी ने समागम को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम शासन का एक ऐसा कार्यक्रम है जिससे नारी सशक्तिकरण की ओर समाज को आगे ले जाना है ।

इससे महिलाएं शक्तिशाली बनती है जिससे वह अपने जीवन से जुड़े सभी फैसले स्वयं ले सकती है और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती है। समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना ही महिला सशक्तीकरण का प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आज बालिकाओं की शिक्षा जिस तरह से बढ़ रही उसमें आने वाले भारत का भविष्य नज़र आने लगा है । बालिकाओं की शिक्षा किसी व्यक्ति की नही बल्कि सामाज की आवश्यकता और ज़िम्मेदारी है।बालिकाओं से सीधे संवाद करते हुए।

उन्होंने बालिकाओ से कहा कि मेहनत से पढ़ाई करें क्योंकि कल आप सभी को भविष्य में डॉक्टर, जज, अध्यापक आदि बनना है एवं विभिन्न क्षेत्रों में कामयाब भी होना है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नोडल संकुल सैय्यद फ़रहान द्वारा संपादित पिक्टोरियल कैलेंडर डायरी का विमोचन भी किया साथ ही ग्राम प्रधान तनिष्क कटियार ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। आज के कार्यक्रम संजय गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी राजपुर एवं सुगमकर्ता नेहा कटियार, प्रियंका सक्सेना, स्वाति कटियार, आदि लोग उपस्थित रहे।