
संपादक आनन्द शुक्ला।

भोगनीपुर तहसील सभागार में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर, मिशन शक्ति कार्यक्रम
पुखरायां कानपुर देहात। जनपद न्यायाधीश एवं विधिक साक्षरता प्राधिकरण के अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी जी के मार्गदर्शन में जनपद में कानूनी साक्षरता, अन्याय की पहचान , कानूनी अधिकार , न्याय और अन्याय की पहचान, कौशल विकास, वित्तीय स्वतंत्रता,जन मानस के वास्तविक जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने एवं नारी सशक्तिकरण के अन्तर्गत महिलाओं को जागरूक करना ही है विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य है उक्त बात एडीजी एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण हिमांशु कुमार सिंह ने तहसील सभागार भोगीपुर में विधिक सेवा प्राधिकरण की संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कही।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अपर जिला जज एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हिमांशु कुमार सिंह का उपजिलाधिकारी सर्वेश सिंह एवं तहसीलदार प्रिया सिंह ने का अंगवस्त्र उड़ाकर अभिनंदन किया। अधिवक्ता आसिम खां ने मुख्य अतिथि एडीजे को डायरी और पेन भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी सर्वेश सिंह ने कहा कि कोई भी नागरिक आर्थिक निर्योग्यता से न्याय से वंचित न रह जाए इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य ममस्पर्शी हैं।
इस अवसर पर एलएडीसी बबीता मिश्रा ने विधि सेवा प्राधिकरण के उद्देश एवं अधिवक्ता मंजुलता गुप्ता ने उक्त प्राधिकरण के कार्य व्यवहार के बारे में बताया।बीएसए के प्रतिनिधि राज्य अध्यापक अवार्डी नवीन कुमार दीक्षित ने डीबीटी ,एमडीएम,ईको क्लब, नवीन भारत योजना, विद्याज्ञान, दीक्षा एप ,रीड एलांग एप, निपुण भारत अभियान, खेल कूद प्रतियोगिता के बारे में बताया। डीआईओएस प्रतिनिधि कंचन कामिनी ने विज्ञान माडल प्रतियोगिता, विज्ञान क्लब, शैक्षिक उन्नयन के बारे में बताया, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर प्रिया सिंह ने डायल 112,1090,1098 के बारे में जानकारी दी। निधि सचान ने वन स्टॉफ सेण्टर की कार्यविधि की जानकारी दी। मधु त्रिपाठी ने स्थाई लोक अदालत से न्यायिक सुगमता के बारे में बताया। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में दिव्यांशु कश्यप ने सविस्तार बताया। आभार प्रदर्शन तहसीलदार प्रिया सिंह ने किया । महिला सब इंस्पेक्टर सुषमा सिंह, पूर्व सैनिक रामराज सिंह यादव ने बच्चों को सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार दीक्षित ने किया।