
संपादक आनन्द शुक्ला।

कानपुर देहात 10 दिसंबर 2024
जनपद कानपुर देहात के सभी भूतपूर्व / सेवारत सैनिकों एवं उनके आश्रितों को सूचित किया जाता है कि, आपकी विभिन्न जिला स्तरीय समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश अनुसार, दिनांक 18 दिसम्बर 2024 को अपराह्न 12:00 बजे, कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभा कक्ष माती मुख्यालय में “जिला सैनिक बन्धु” की बैठक आहूत की गई है।
अतःअपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र सहित बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें।