
संपादक आनन्द शुक्ला।
युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की महत्वपूर्ण पहल:जिलाधिकारी
कानपुर देहात 4 दिसंबर 2024

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के संबंध में बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गई। बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि शिक्षित और प्रशिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाई गई है,इसके द्वारा नए उद्योगों,परियोजनाओं और सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे न केवल बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे बल्कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वरोजगार हेतु इस योजना के माध्यम से वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत इच्छुक युवक/युवतियों को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने हेतु रू0 05-00 लाख का चार वर्ष हेतु ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा, जनपद को 1000 का लक्ष्य प्राप्त है। योजना अंतर्गत आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपस में समन्वय कर सामूहिक प्रयास कर योजना के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा विशेषकर प्रशिक्षण से संबंधित विभाग इसमें विशेष रुचि ले तथा योजना का क्रियान्वयन करवाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षित प्रशिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे,स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार की सुविधा उपलब्ध होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सऊद, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री, डीसी एनआरएलएम गंगाराम,जिला सेवायोजन अधिकारी शशि तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।