
संपादक आनन्द शुक्ला।

दिल्ली जैसे कई शहर है जहां देह व्यपार का धंधा बहुत तेज़ी सर बढ़ रहा है।दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ ने शुक्रवार रात देह व्यापार रैकेट (Flesh Trade) का पर्दाफाश करते हुए दो लड़कियों को मुक्त कराया है। इसके साथ ही टीम ने रैकेट का संचालन करने वाले 61 वर्षीय बुजुर्ग लिटन मजूमदार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, पालम गांव में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश करने के लिए टीम पहुंची। टीम के ही सदस्य को डमी ग्राहक बनाकर उस स्थान पर भेजा गया। जैसे ही आरोपी लिटन मजूमदार ने नकली ग्राहक से दो हजार रुपये लिए, तभी पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
देह व्यापार से दो लड़कियों को कराया मुक्त।
टीम ने जा कर जब छापा मारा तो पाया कि यहां पर अपनी मर्जी से देह व्यापार कर रही लड़कियों के साथ साथ जिस्मफरोशों के चंगुल में फंसी दो लड़कियों है जिनको टीम ने मुक्त कराया। आरोपी के कब्जे से डमी ग्राहक द्वारा दिए गए पैसे बरामद करते हुए पालम गांव थाने में एफआईआर दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।