Dynamic Ad Image

संपादक आनन्द शुक्ला।

भारत जहाँ का राष्टीय खेल हॉकी है पर आज अगर लोकप्रियता की बात की जाए तो आज पूरे विश्व मे क्रिकेट को लोग ज्यादा पसंद करते है।

आगर बात की जाए फेस्टिवल 2025 तो आप सब समझ चुके होंगे कि मैं किसी टूर्नामेंट की बात कर रहा हूं कि फेस्टिवल की बात कर रहा हूं जी हां आईपीएल के लिए मेगा एक्शन 2025 24 और 25 नवंबर 2025 को दुबई के जिद्दा में आयोजित किया जा रहा है आईपीएल 2025 का ऑप्शन यह रहने वाला है मेगा ऑप्शन के लिए जारी फाइनल लिस्ट में बिहार के वैभव सूर्यवंशी को जगह मिली सूर्यवंशी ऑप्शन लिस्ट में सबसे युवा खिलाड़ी है नीलामी के लिए शार्ट लिस्ट किए गए 574 खिलाड़ियों में 366 भारतीय हैं और 208 विदेशी प्लेयर जिम एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी शामिल है वैसे आईपीएल 25 के लिए सभी 10 टीमों के पास कुल 204 खिलाड़ियों की जगह है यानी कि शॉर्टलिस्ट किए गए 574 प्लेयर्स में से अधिकतम 204 खिलाड़ी ही बिक पाएंगे इस बार भी सभी 10 टीमों केपर्स में कुल 641 करोड रुपए बाकी है देखा जाए तो 574 खिलाड़ियों की लिस्ट में 81 प्लेयर्स ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 2 करोड रुपए हैं जबकि 27 खिलाड़ियों का 20 प्राइस 1.50 करोड़ रखा गया इस बार नीलामी में ऋषभ पंत केएल राहुल मोहम्मद शमी शेर सैयद रविचंद्रन अश्विन और चल जैसी बड़े खिलाड़ी उतरेंगे इन सभी ने खुद को 2 करोड रुपए में लिस्ट किया जबकि विदेशी प्लेयर की लिस्ट में जो आज बटलर डेविड वार्नर जेम्स एंडरसन ट्रेंट बोल्ट प्लेस स्टार खिलाड़ी शामिल है।

वैभव सूर्यवंशी
सबसे ज्यादा अगर कोई खिलाड़ी चर्चा बटोर रहा है तो वह है 13 साल का वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 की मेगा एक्शन के लिए जारी फाइनल लिस्ट में बिहार के वैभव सूर्यवंशी को जगह मिलीसबसे युवा खिलाड़ी है और उनका 20 प्राइस 30 लख रुपए है उनकी मौजूदा उम्र 13 साल 234 दिन है 16 नवंबर 2024 का यात्रा हम आपको बता रहे हैं 13 साल सूर्यवंशीबिहार वैभव ने अपना फर्स्ट क्लास डिपो इस साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ किया वहका जन्म समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ 5 साल की उम्र से ही नेट प्रैक्टिस करवाने लगे वैभव के पिता ने इसके लिए घर पर ही नेट लगवाया और फिर वैभव में समस्तीपुर की क्रिकेट अकादमी में दाखिला लिया इसके बाद वैभव ने पटना की जीएस अकैडमी में मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली

उम्र दराज खिलाड़ी एंडरसन
इस ऑप्शन के सबसे उम्र दराज खिलाड़ी एंडरसन है 42 साल के अंदर से नहीं अपना 20 प्राइस 1.25 करोड़ रखा और असर ने 2004 से कोई भी T20 क्रिकेट नहीं खेल और आईपीएल का हिस्सा भी नहीं है पर इस बार उन्होंने आईपीएल में उतारने का मन बनाया 2024 में क्रिकेट से संन्यास लिया थाटेस्ट क्रिकेट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली 30 गेंदबाज हैं एंडरसन के नाम 188 टेस्ट में 704 विकेट है एंडरसन ने 194 वनडे क्रिकेट खेले जिनमें उन्होंने 299 टारगेट लिए वही उनका T20 इंटरनेशनल करियर 2007 में शुरू हुआ तो 2009 में आखिरी मैच खेल 19 T20 इंटरनेशनल मैचेज में एंडरसन के नाम 18 विकेट रहे हैं और इस बार यह सबसे उम्र दराज खिलाड़ी ऑप्शन का हिस्सा रहेगा।

Dynamic Ad Image