
संपादक आनन्द शुक्ला।

जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि थाना भोगनीपुर क्षेत्र के कस्बा पुखरायां निवासी श्री नीतेश कुमार पुत्र स्व0 रामप्रसाद ओमर दिनांक 23.10.2024 को जब वह अपने घर पर ताला लगाकर अपने परिवार के साथ निजी कार्य से कानपुर गये थे, उसी समय घर में अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 23/24.10.2024 की रात्रि में चोरी कर ली गयी। उक्त सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए उच्चाधिकारीगण द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही भी पूर्ण की जा चुकी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भोगनीपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। साक्ष्य के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से पुलिस टीम को कुछ संदिग्ध/अज्ञात व्यक्तियों के फोटोग्राफ प्राप्त हुए हैं जो आपके समक्ष प्रस्तुत किये जा रहे हैं। इनके सम्बन्ध में यदि किसी को कोई जानकारी प्राप्त हो तो कृपया नीचे दिये गये नम्बरों पर सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा 25,000 रुपये के इनाम से पुरस्कृत भी किया जायेगा।
सोशल मीडिया सेल जनपद कानपुर देहात।