
संपादक आनन्द शुक्ला।

उन्नाव ।जैसा कि आप सभी जानते है कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।बाल दिवस के अवसर पर उन्नाव के फतेहपुर चौरासी ब्लॉक के संविलियन विद्यालय बरूआघाट में बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।बच्चों ने केक काट कर चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया। सहायक अध्यापक नवनीत यादव ने बच्चो को नेहरू जी की जीवनी बताई तथा बाल दिवस का महत्व समझाया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अन्नपूर्णा देवी ने बच्चो से कहा की वे जीवन में नए नए नवाचारों से प्रेरित होकर शिक्षण कार्य करे तत्पश्चात प्रधान अध्यापिका अन्नपूर्णा देवी सहायक अध्यापक नवनीत यादव, वत्सल गुप्ता, जितेन्द्र कुमार ने विद्यालय के सभी बच्चों को उपहार भेंट किया।बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने विद्यालय में मेला लगाकर विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए जिनमे मुख्य चाट, बतासा, मोमोज, बर्गर, चाउमीन की दुकानें लगाई।

विद्यालय के कक्षा 7 के छात्र प्रेम कुमार ने चाट बतासा बर्गर चाउमीन की दुकान लगाई तथा कक्षा 8 के ललित कुमार ने मेले में पानी के बतासे की दुकान लगाई वही कृष्णा और सत्यम ने नमकीन बिस्कुट और आकाश ने मेले में मुमफली की दुकान लगाई जिसमे अंत में प्रेम कुमार कक्षा 7 की दुकान में सबसे ज्यादा बिक्री हुई जिसके फलस्वरूप उसको जेमेट्री बॉक्स का उपहार दिया गया।

तथा बाकी बच्चो को प्रधानाध्यापिका अन्नपूर्णा देवी व नवनीत यादव, वत्सल गुप्ता, जितेंद्र कुमार ने स्कूल के बच्चों को इनाम स्वरूप रजिस्टर, पेन, पटरी, रबर, कटर आदि वितरित किया। सभी बच्चों ने विद्यालय में बड़े हर्षोउल्लास से बाल दिवस मनाया। इस अवसर पर सभी बच्चो की माताएं और अभिभावक उपस्थित रहे और सबने बहुत अच्छे से बाल दिवस के मेले का आनंद उठाया।
