
संपादक आनन्द शुक्ला
बच्चे बोले मेरे पापा जब जीवित थे तो पुलिस अंकल की तरह ही दिलाते थे गिफ्ट
रूरा कानपुर देहात।

देख किसी की भीगी पलकें जब अन्तर्मन रोता है । मानव तब मानव होता है।अपनी स्नेहमयी दयामयी शैली से सबके मन में जगह बनाने वाले कानपुर देहात के जनप्रिय पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति की पुलिस टीम में नजर आया जहां थानाध्यक्ष रूरा जे पी शर्मा और पुलिस लाइन माती के प्रतिसार निरीक्षक पवन कुमार अनाथ बच्चों को शैक्षिक सामग्री देकर दुहराते बाल दिवस की पूर्व संध्या पर मदर टेरेसा की तरह यह जताते नजर आए कि दुनिया में तुम अकेले नहीं हो हम हैं तुम्हारे साथ। कार्यक्रम का संचालन राज्य अध्यापक अवार्डी नवीन कुमार दीक्षित ने किया। आभार प्रदर्शन प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने किया।

रूरा थाना प्रभारी जे पी शर्मा व प्रतिसार निरीक्षक पवन कुमार ने एक बार फिर अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीता। थानाध्यक्ष जे पी शर्मा प्रतिसार निरीक्षक पवन कुमार ने रूरा चौकी इंचार्ज राकेश सिंह, सिठमरा चौकी प्रभारी अविनेश चौधरी,एस आई लक्षमन सिंह के साथ सिठमरा चौकी पहुंचकर बिना पिता के जरूरतमंद बच्चों को सिठमरा चौकी बुलाकर उन्हें बाल दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई दी उनके अभिभावकों से किसी भी प्रकार की जरूरत होने पर जानकारी देने की बात कही जिससे वह जितनी हो सके उनकी जरूरत को पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि वह हमेशा गरीब असहाय व जरूरतमंदों के साथ हैं । उन्होंने सिठमरा चौकी आए नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ दीपा इस अवसर पर एन सी सी के लेफ्टिनेंट वीर सिंह पाल समाज सेवी गोपी किशन सिठमरा चौकी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।