

लखनऊ।आप सभी को 8 नवंबर तो याद ही होगा ।अगर याद नही तो बताता चलू की 8 नवंबर 2016 को मोदी जी ने घोषणा कर नोट बंदी कराई थी।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खजांची नाम के लड़के का जन्म दिन मनाया और एक खुबसूरत साइकिल भेट दिया उन्होंने बताया कि इस बच्चे का जन्म दिन 8 नवंबर 2016 के दिन जब नोट बन्दी हुई थी इसकी मां लाइन में लगी हुई थी जब इसका जन्म हुआ था।जानकारी मिलते ही अखिलेश यादव ने खजांची के घर पहुंच कर इसकी माँ से भेंट की थी।इसी सब के चलते इसका नाम खजांची रखा गया था।
