
संपादक आनन्द शुक्ला।

कानपुर देहात 8 नवंबर 2024 जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात द्वारा स्थान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोगनीपुर कानपुर देहात में एक दिवसीय रोजगार मेला एवं कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 04 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में लगभग 166 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 58 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु शशि तिवारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी कानपुर देहात, जिला सेवायोजन कार्यालय के अनुज यादव, तेज प्रताप सत्यार्थी, राम किशोर सोनकर तथा रा०औ०प्र० संस्थान, भोगनीपुर कानपुर देहात प्रधानाचार्य सुनील मौर्या तथा समस्त स्टाफ के सहयोग से मेले को सफलतापूर्वक सपन्न कराया गया।