
संपादक आनन्द शुक्ला।

जनपद कानपुर देहात। कानपुर देहात के कस्बा रनिया में विगत वर्षों की भांति इस बार भी सनातन धर्म प्रसार समिति रनियाँ द्वारा श्री विष्णु महायज्ञ भागवत मानस एवं भजन संगीत सम्मेलन का 18वां भव्य आयोजन किया जा रहा है। दिनाक 18 तरीक को भव्य शोभा यात्रा एवम 19 से कथा प्रारंभ होगी। आप सभी को बताते चले कि कई वर्षों से लगातार होने वाले इस विष्णु महायज्ञ का 18वां यज्ञ सम्मेलन स्वर्गीय रामचरण सेठ का परिसर बाजार रोड नगर पंचायत रनिया में होने जा रहा है। वही दिनांक 18 नवंबर को बाबू शोभा यात्रा वी 19 तारीख से कथा प्रारंभ तथा 25 तारीख को विश्राम एवं 26 तारीख को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। कथा के प्रवचन के लिए कई पूज्य संतों का आगमन होगा वहीं चित्रकूट से पधारेंगे श्री जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामस्वरूपचार्य महाराज पीठाधीश्वर प्रमुख द्वार कामदगिरि श्री चित्रकूट धाम के मुखारविंद के द्वारा प्रवचन तथा सभी सनातन प्रेमियों से अनुग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कथा का रसपान कर जीवन को धन्य बनाएं