
संपादक आनन्द शुक्ला।(9997891761, 800914995)

कानपुर देहात 22 अक्टूबर 2024
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विभिन्न विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान अन्तर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के विषय में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा दिये गये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों व जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त सुझाव का अनुपालन करते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जायेगा। बैठक में उप जिलाधिकारी अकबरपुर अवनीश कुमार सिंह, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत पाण्डेय एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।