
कानपुर देहात।
*मासूम की मौत का कारण पटाखा बताने से परिवार के लोगों ने लगाया जाम*

रूरा कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के सिठमरा गांव में 9 -10 साल के मासूम बच्चे आर्यन चक्रवर्ती की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस के बयान पर नाराजगी जताई।पुलिस ने इसे दुर्घटना बताया जबकि परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।सिठमरा गांव में शनिवार देर शाम 9 साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया इसके बाद पुलिस के एक बयान से मामला गरमा गया। पुलिस ने पटाखा छुड़ाए जाने के दौरान दुर्घटना से मौत बताई है जिससे परिजन और ग्रामीण भड़क गए। पुलिस द्वारा दिए गए बयान से क्षेत्र में माहौल बिगड़ गया है पुलिस की भूमिका से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार सुबह रूरा झींझक पर जाम लगा कर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने मुकदमा दर्ज कर हथियारों उपयोग की गिरफ्तारी की मांग की है मौके पर भारी पुलिस बल किया गया है गांव के रहने वाले अनिल चक्रवर्ती के 10 साल के पुत्र आर्यन की शनिवार दे शाम गला काटने से मौत हो गई थी उसके परिजनों ने खेलते समय हुए विवाद के बाद गांव के ही कुछ युवकों पर उसका गला काटकर हत्या करने का आरोप लगाया था इससे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है गांव पहुंचे डीएम व एसपी की पूछताछ में परिजनों ने गांव के कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया जबकि पुलिस के अनुसार सुतली बम पर कांच गिलास रखकर फोड़ने से गिलास के टुकड़े से गला काटने से बच्चे की मौत हुई। एसपी ने हिरासत में लिए गए एक युवक से पूछताछ में यह बात सामने आने की बात कही है इसके साथ ही फोसिक टीम की छानबीन में गिलास के टुकड़े भी बरामद होने का दावा किया गया है एसपीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि परिजनों ने जिस युवकों के नाम बताए थे उनको विरासत में लेकर कड़ी पूछताछ हो रही है हिरासत में लिए गए गांव के अंकित ने पूछताछ में उनसे सुतली बम के ऊपर गिलास रखने की बात बताइए। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने गिलास के टुकड़े भी बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच होकर की जा रही है। बच्चे के शव को डॉक्टरों द्वारा वीडियोग्राफी के माध्यम से पोस्टमार्टम किया गया है।