
संपादक आनन्द शुक्ला । (9997891761, 8009149951)
कानपुर देहात 24 अक्टूबर 2024

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में बड़ौदा आरसेटी कानपुर देहात में प्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत चल रहे बकरी पालन के 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ | इस अवसर पर डी सी मनरेगा गजेंद्र कुमार तिवारी ने प्रशिक्षर्थिओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उनको मनरेगा की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया | उन्होंने सभी प्रशिक्षर्थिओं को बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित भी किया | इस अवसर पर संस्थान के सभी स्टाफ एवं बकरी पालन के प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षर्थिओं का मूल्यांकन करने आये असेसर भी उपस्थित रहे।