Dynamic Ad Image

अल्तमश हुसैन बाँदा।

बांदा। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाहा जनपद में भाईचारा बनाओ यात्रा लेकर बाँदा पहुंचे जगह जगह यात्रा का कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया । बाबू सिंह ने बताया कि इस यात्रा की शुरुआत बुंदेलखंड प्रांत के झांसी जिले से शुरू की गई थी।जो आज चित्रकूटधाम मंडल के महोबा हमीरपुर होते हुए बांदा पहुंची है। यात्रा का उद्देश्य संविधान को मजबूती देना है। शहर के बाबूलाल चौराहे पर भाईचारा बनाओ यात्रा का भव्य स्वागत समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शेखर शर्मा के द्वारा किया गया जय अखिलेश जय बाबूसिंह के नारों की गूंज रही।यात्रा को संबोधित करते हुए सपा नेता शेखर शर्मा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में भाई चारे को मजबूत करना बहुत जरूरी है।

उत्तर प्रदेश में हिन्दू मुस्लिम समुदाय के बीच में बीजेपी ने जो खाई पैदा कर माहौल को खराब करने के प्रयास किये हैं। इसको खत्म करना बहुत जरूरी है। लोगो को जागरूक करना होगा।यात्रा के स्वागत में विकल्प शर्मा,हनुमान दास राजपूत, इरफान रेनु, सन्ने, दीपक त्रिपाठी, महेश शुक्ला, नीरज राजपूत के अलावा राष्ट्रीय महासचिव संतोष देवी लोधी,प्रदेश महासचिव किरण कुशवाहा,राष्ट्रीय महासचिव लखन राज पासी,आदि मौजूद रहें।

Dynamic Ad Image