

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर बनेगी वेब सीरीज, ‘लॉरेंस- ए गैंगस्टर स्टोरी’, पढ़ें पूरी खबर।
संपादक आनन्द शुक्ला।(9997891761)
मुंबई। सलमान खान को धमकी देने वाले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की जिंदगी पर आधारित एक नई वेब सीरीज बनने जा रही है। जानी फायर फॉक्स फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया है, जिसका टाइटल होगा लॉरेंस – ए गैंगस्टर स्टोरी। इस सीरीज का टाइटल इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन द्वारा आधिकारिक रूप से मंजूर किया गया है। यह सीरीज लॉरेंस बिश्नोई के आपराधिक जीवन पर आधारित होगी, जिसे कई हाई-प्रोफाइल मामलों और धमकियों के लिए जाना जाता है, जिनमें महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकियां शामिल हैं।
लॉरेंस बिश्नोई का नाम कई चर्चाओं और विवादों से जुड़ा हुआ है, और अब दिवाली के बाद इस बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया जाएगा। सीरीज में लॉरेंस बिश्नोई का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम भी उसी दौरान सामने आएगा। जानी फायर फॉक्स प्रोडक्शन हाउस सच्ची घटनाओं पर आधारित कंटेंट बनाने के लिए जाना जाता है, और यह सीरीज बिश्नोई के इर्द-गिर्द एक यथार्थवादी और मनोरंजक कहानी पेश करने का वादा करती है।
जानी फायर फॉक्स प्रोडक्शन हाउस इससे पहले भी ए टेलर मर्डर स्टोरी’ जैसी सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों का निर्माण कर चुका है, जो उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल साहू की हत्या पर आधारित थी। इसके अलावा, प्रोडक्शन हाउस ने कराची टू नोएडा’ नामक एक और कहानी पर काम किया था, जो सीमा हैदर और सचिन की अनूठी प्रेम कहानी को दर्शाती है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सलमान खान के साथ जुड़ने के बाद और ज्यादा चर्चित हो गया। हाल ही में, बिश्नोई गैंग ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने साफ तौर पर धमकी दी कि जो भी सलमान खान की मदद करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली थी। इसके साथ ही, सलमान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान जान से मारने की धमकी भी मिली थी।
यह वेब सीरीज लॉरेंस बिश्नोई के आपराधिक जीवन और उसकी धमकियों से जुड़ी घटनाओं को पेश करेगी। बिश्नोई के जीवन की कहानी के माध्यम से दर्शकों को एक्शन और रोमांचक अनुभव मिलेगा। दिवाली के बाद इस वेब सीरीज का पोस्टर और कास्टिंग की घोषणा की जाएगी, जिससे सीरीज को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ जाएंगी।