
संपादक आनन्द शुक्ला।(9997891761, 8009149951)
कानपुर देहात 26 अक्टूबर 2024

कानपुर देहात (उत्तर प्रदेश) में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय ययोश्री योजना के अंतर्गत कुल 1359 वरिष्ठजनों को चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित लाभार्थीयों को लगभग 98 लाख 18 हजार के 6706 सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किए जाएगें। समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा एवं जिला प्रशासन कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश के सहयोग से इको पार्क माती में किया गया।
कार्यक्रम में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, सीनियर मैनेजर एलिम्को अनुपम प्रकाश, चेयरमैंन प्रतिनिधि गुड्डन सिंह, परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी अविनीश सिंह, विनय कुमार मौर्या, ऋषि राज, राकेश पांडेय आदि मौजूद रहे। शिविर में आये वरिष्ठजनों को कानपुर देहात जनपद के अन्तर्गत पूर्व में विभिन्न विकास खण्डों में आयोजित किए गये परीक्षण शिविर में चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के वरिष्ठजनों के लिए जीवन सहायक उपकरण दिनांक 26.10.2024 से 29.10.2024 तक ब्लॉकवार वितरित किए जाएंगे। इसमें कोई संदेह नहीं की सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सक्षम हैं समर्थ है, इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोडने का एक प्रयास है।