संपादक आनन्द शुक्ला।(9997891761, 8009149951)
कानपुर देहात 22 अक्टूबर 2024
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) /
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ के द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 205-रसूलाबाद (अ०जा०), 206-अकबरपुर रनियां, 207-सिकन्दरा एवं 208-भोगनीपुर के मतदेय स्थलों के सम्भाजन को अनुमोदित कर दिया गया है। सर्वसाधरण की जानकारी हेतु मतदेय स्थलों की सूची का प्रकाशन/डी०ओ० पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। सर्वसाधारण के लिये मतदेय स्थलों की सूची निरीक्षण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, कानपुर देहात एवं समस्त तहसीलों पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।