Dynamic Ad Image

सुहागिनों ने अपने सुहाग (पति) की दीर्घ आयु के लिए रखा करवा चौथ का व्रत।

Dynamic Ad Image

संपादक आनन्द शुक्ला। (9997891761, 8009149951)

करवा चौथ हिंदू धर्म में महत्त्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह सुहागिनों और अविवाहित कन्याओं के लिए खास महत्त्व रखता है। क्योंकि, इस दिन व्रत रखने से सुहागिन अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं और अविवाहित कन्याएं अपने लिए अच्छे पति की कामनी करती हैं। इस पर्व में व्रत के दौरान कई प्रमुख कथाएं सुनी जाती हैं। इस कड़ी में हम इस लेख के माध्यम से करवा चौथ से जुड़ी तीन प्रमुख कथाएं पढ़ेंगे।

व्रत के दौरान इन कथाओं को सुनना शुभ माना जाता है। ऐसे में आप पूजन की विधि के दौरान इन कथाओं को श्रवण करें

करवा चौथ पर धोबिन की कहानी


करवा नाम की एक धोबिन हुआ करती थी, जो कि अपने पति के साथ तुंगभद्रा नदी के किनारे रहा करती थी। एक दिन उसका पति नदी में कपड़े धो रहा था, तो इस बीच एक मगरमच्छ आया और उसके पति को मुंह में दबोचकर यमलोक ले जाने लगा। इस बीच करवा ने पुकार सुनी और मगरमच्छ के पास पहुंच उसे घागे से बांध दिया। करवा मगर को लकेर यमराज के पास पहुंची और कहा कि यदि यमराज ने उसके पति को नहीं बचाया, तो वह श्राप देगी। करवा का साहस देखकर यमराज ने मगर को यमलोक दिया और पति को दीर्घायु का वरदान दिया। मान्यता है कि इस दिन के बाद से कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ मनाया जाता है।

पूरे देश मे सुहागिन महिलाओं ने चांद को देख कर तोड़ा करवा चौथ व्रत।

साहूकार के सात बेटों और सात बेटियों वाली कथा

एक साहूकार के सात बेटे और सात बेटियां हुआ करती थीं। उसके बेटे अपनी बहनों से बहुत प्यार करते थे। साहूकार की पत्नी के साथ उसकी बहुएं और बेटियां भी करवा चौथ का व्रत रखती थीं। चौथ के दिन जब भाईयों ने भोजन करना शुरू किया, तो उन्होंने अपनी बहनों से भी भोजन करने के लिए कहा, लेकिन उनकी बहनों ने कहा कि वे चांद को अर्घ्य देकर ही अपना व्रत खोलेंगी। इस पर छोटे भाई को अपनी बहनों की हालत नहीं देखी गई और वह एक पेड़ पर चढ़कर एक छलनी में दीपक दिखाने लगा, जिससे बहनों को लगा कि चांद निकल आया। इस पर बहनों ने अपनी भाभियों को भी चांद निकलने के बारे में कहकर व्रत खोलने के लिए कहा। लेकिन, उनकी भाभियां इस बात पर राजी नहीं हुईं। हालांकि, बहनों ने भाभियों की बात नहीं मानी और दीपक को अर्घ्य देकर व्रत खोलना शुरू किया। जैसे ही बहनों ने पहला निवाला खाया, तो छींक आ गई। दूसरा टुकड़ा खाया, तो खाने में बाल आ गया। वहीं, तीसरा टुकड़ा खाया, तो पति की मृत्यु की खबर आ गई। इस पर वे बहुत दुखी हो जाती हैं, तो उनकी भाभियां बताती हैं कि व्रत को गलत तरीके से खोलने से उनके पति की मृत्यु हो गई है। हालांकि, बहनें बोलती हैं कि वे पति की अंतिम संस्कार नहीं करेंगी और अपनी सतित्त्व से अपनी पति को जीवन देंगी। वह दुखी होकर अपने पति के शव को लेकर एक साल तक बैठी रहीं और उस पर उगने वाली घास को इकट्ठा करती रहीं। बहनों ने पूरे साल चतुर्थी का व्रत किया और कार्तिक मास की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत किया। शाम को सुहिगानों से अनुरोध किया कि यम सूई ले लो, पिय सुई दे दो, मुझे अपने जैसी सुहागिन बना दो। इसके फलस्वरूप करवा माता और गणेश जी के आशीर्वाद से उनके पति जीवित हो गए। जैसे माता और गणेश जी ने उनके पति को अमर किया और वैसे ही सभी सुहागिनों के पति अमर रहे।

अंधी बूढ़ी मां वाली गणेश जी की कहानी

एक अंधी बुढ़िया हुआ करती थी, जिसके एक बेटा-बहु थे। वह प्रतिदिन भगवान श्रीगणेश का पूजन किया करती थी। बुढ़िया माई की पूजा से खुश होकर एक दिन भगवान श्रीगणेश ने बुढ़िया माई को दर्शन दिए और कहा कि मैं तुम्हारी निस्वार्थ पूजा से बहुत खुश हुआ हूं, जो तुम्हें मांगना है, मांगो। मैं तुम्हारी कामना पूरी करूंगा। इस पर माई ने कहा कि मुझे तो कुछ मांगना नहीं आता है। ऐसे में गणेश जी ने कहा कि मैं कल फिर से आऊंगा, जब तक तू अपने बेटे-बहु से पूछ ले। ऐसे में बुढ़िया माई अपने बेटे से पूछती है, तो बेटा बोलता है कि माई धन मांग ले, वहीं बहु बोलती है कि पोता मांग ले। बुढ़िया माई बोलती है कि ये तो अपना-अपना देख रहे हैं, ऐसे में वह पड़ोसियों से पूछती है, तो पड़ोसी बोलते हैं कि माई तेरी कुछ समय की जिंदगी है, तो तू धन और पोते का क्या करेगी। तू एक काम कर, तू अपनी आंखे मांग ले, जिससे बची हुई जिंदगी को आराम से बिता सके। इस पर बूढ़िया माई बोली कि ऐसा क्या मांगूं, जिससे मेरी इच्छा भी पूरी हो जाए और बेटे-बहु का मन भी न दुखे। अगले दिन भगवान श्रीगणेश प्रकट हुए और बूढ़िया माई से मांगने के लिए कहा, जिस पर बूढ़िया माई ने कहा कि हे विघ्नहर्ता, अन्नदेवो, धनदेवो, निरोगी काया देवो, अमर सुहाग देवो, दीदा गोढ़ा देवो, सोने के कटोरे में पोते को दूध पीता देखूं, अमर सुहाग देवो और समस्त परिवार सुख देवो और आपके श्रीचरणों में मुझे स्थान देवो। इस पर गणेश जी ने कहा कि बूढ़िया माई तूने तो मुझे ठग लिया, तू तो कह रही थी तुझे कुछ मांगना नहीं आता है। मैं तेरी सभी इच्छाएं पूरी करूंगा। जिस प्रकार भगवान श्रीगणेश ने बूढ़िया माई की इच्छा पूरी की, इसी प्रकार सभी की इच्छाएं पूरी हों और सभी पर भगवान पर आशीर्वाद बना रहे।

Dynamic Ad Image
  • Related Posts

    केक काट कर संविलियन विद्यालय बरूआघाट ब्लॉक फतेहपुर चौरासी उन्नाव में मनाया बाल दिवस

    संपादक आनन्द शुक्ला। उन्नाव ।जैसा कि आप सभी जानते है कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।बाल दिवस के अवसर…

    नहाय खाय के साथ छठ महापर्व आज से शुरू, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

    संपादक आनन्द शुक्ला। धनबाद : आज से छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. नहाय खाय छठ पूजा का आज पहला और सबसे महत्वपूर्ण दिन है. यह दिन पूरे उपवास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Dynamic Ad Image
    बागपत के विपुल जैन हुए डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित।बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड, निजी स्कूलों मे बिना प्रशिक्षण प्राप्त किये पड़ा रहे लड़के/लड़कियां- ठाकुर कवीन्द्र प्रताप सिंह।नीले बैलून से बूंद बचाओ का संदेश दे तीन अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेता शान्या ने की पानी पंचायत में।रेणुका सचान बनीं भाजपा कानपुर देहात की जिलाध्यक्ष।आँगनबाड़ी केन्द्र पर गोदभराई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति दर्ज कराए जाने हेतु किया गया ऑनलाइन ऐप का शुभारंभ, अब से सचिवों की उपस्थित ऑनलाइन ही की जाएगी स्वीकारकविता जीवन के यथार्थ से परिचय कराती है : शिव मोहनविश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सिठमरा की मीना मंच के बच्चों ने की साइबर संगोष्ठीसरला द्विवेदी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना सुभाष इकाई द्वारा आपदा प्रबंधन कार्यशाला एवं जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गयासरकारी काम संग समाज सेवा शैलेश दीक्षित का मिशन।बिना नंबर प्लेट के चल रहे डंफर आये दिन सड़को पर कर रहे एक्सीडेंटजिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण, दिए निर्देशदो दिवसीय मीना मंच प्रशिक्षण का हुआ समापन ,बीईओ ने बांटे प्रमाण पत्रमहाकुंभ के दौरन भीड़ को देखकर 17 नियमित ट्रेनों को किया गया निरस्तबहुप्रतीक्षित उपरिगामी रूरा रेल सेतु निर्माण कार्य 31 जनवरी 2025 को हुआ पूर्ण।जन्म देते ही बेरहम हुई मां ने नवजात को खेत में फेंका, मौत ,पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार।बीएससी के छात्र की चाकू से हमला कर निर्मम हत्या कर शव खेतों मे फेंककर फरारबाबू सिंह कुशवाहा भाईचारा बनाओ यात्रा लेकर पहुंचे बाँदाजगह जगह हुआ स्वागत।ग्राम समाज की जमीन पर दबंग का कब्जा।सिठमरा न्याय पंचायत के सभी जूनियर विद्यालयों में बनेगा मीना मंच कार्नर - नवीन दीक्षित