
संपादक आनन्द शुक्ला।

कानपुर देहात।
रामजानकी महाविद्यालय बैरी असई मैथा में एक दिवसीय “रोजगार मेला” का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की 19 कंपनियों ने रोजगार के अवसर प्रदान किए। रोजगार मेले में मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने सहभागिता की। रोजगार मेले में स्वास्थ्य विभाग ,श्रम विभाग/ खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया। रोजगार मेले लगभग 450 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ,जिसमे 278 प्राथमिक अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मंत्री प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने 278 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए। मेले में नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार पाने का यह अवसर है ,इस अवसर का लाभ प्रत्येक युवा को आगे बढ़कर उठाना चाहिए। अपने कौशल एवं योग्यता अनुसार नौकरी पाने का बेहतर अवसर है।

हमारी सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का प्रत्येक युवा अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार पा सके। आज हमारी सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाकर युवाओं को स्वरोजगार ही नही बल्कि दूसरों को रोजगार देने लायक बना रही है। उन्होंने सभी युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस भी संस्थान में जाएं, वहां तन-मन से सच्ची वफादारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हमारी केंद्र व प्रदेश की सरकार कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम कर रही है। युवाओं को आज रोजगार से जुड़ने का स्वर्णिम अवसर प्रदान हो रहा है। इस अवसर पर सहायक निदेशक (सेवा) कानपुर मंडल उज्ज्वल कुमार सिंह ,खादी ग्रामोद्योग अधिकारी कानपुर देहात अखिलेश अग्निहोत्री ,जिला सेवायोजन अधिकारी शशि तिवारी ,सीएचसी प्रभारी मैथा सिद्धार्थ पाठक ,कमल शुक्ला ,संजय सिंह चंदेल ,अंशु त्रिपाठी ,भानु प्रताप सिंह ,आशीष दीक्षित ,हरिप्रकाश तिवारी ,धर्मेंद्र कुशवाहा ,नितिन कुशवाहा ,ब्रजेंद्र द्विवेदी ,गुड्डू मिश्रा ,शिवा पांडेय आदि मौजूद रहे।