संपादक आनन्द शुक्ला।
कानपुर देहात दिनांक 13 दिसम्बर 2024
वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद द्वारा अवगत कराया गया है कि उ०प्र० शासन द्वारा निर्गत आदेशों के क्रम में राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निराकरण हेतु प्रति वर्ष दिनांक 17 दिसम्बर को पेंशनर दिवस पूरे प्रदेश में सभी जनपदों में आयोजित किये जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है।
उक्त के क्रम में प्रमुख सचिव उ.प्र. शासन वित्त (सामान्य) अनुभाग-3 के निर्देशों के कम में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 17.12.2024 को माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में अपरान्ह 12:30 बजे पेंशनर दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसका समन्वयन वरिष्ठ कोषाधिकारी कानपुर देहात द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर जनपद के कार्यालयाध्यक्षों एवं पेंशनरों के साथ पेंशन की ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जाना है, की सुनवाई एवं समुचित कार्यवाही की जायेगी।